15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए पटना में 205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पटना जिले के धनरूआ और फतुहा अंचल में 12 मौजा में कुल 205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है. सरकारी जमीन और रैयती जमीन की सूची बनाकर सरकारी भूमि का हस्तांतरण के लिए सीधे अपर समाहर्ता के कार्यालय को उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन ने एचएचआइ को निर्देश दिया है.

पटना. औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पटना जिले के धनरूआ और फतुहा अंचल में 12 मौजा में कुल 205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है. सरकारी जमीन और रैयती जमीन की सूची बनाकर सरकारी भूमि का हस्तांतरण के लिए सीधे अपर समाहर्ता के कार्यालय को उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन ने एचएचआइ को निर्देश दिया है.

सभी 12 मौजा का थ्रीजी प्रस्ताव एनएचएआइ को भेजा गया है. इसकी जानकारी मंगलवार को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक में दी गयी. इसमें जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों से बातचीत की गयी.

उनसे योजनाओं की स्थिति और कार्यान्वयन में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली गयी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि दनियावां बाइपास एनएच 30 ए फतुहा-हरनौत-बाढ़ की परियोजना अंतर्गत आठ गांवों में 63.04 एकड़ भूमि अर्जित हो रही है. रेलवे परियोजनाओं में कुल 45 मौजा की करीब 541 एकड़ भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है.

रामपुर डूमरा टाल परियोजना में छह गांवों की करीब 25 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है. दानापुर शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में कुल 108.984 एकड़ भूमि का अर्जन किया जाना है.पटना गया-डोभी फोरलेन परियोजना के अंतर्गत 31 ग्राम में 466. 13 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है.

मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड : 16 मंदिर होंगे शिफ्ट

मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड में कुल 16 मंदिरों एवं सिपारा गुमटी के निकट गांधी मूर्ति का स्थानांतरण किया जाना है. इस परियोजना में कुल पांच मौजों में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. दूसरी ओर अटल पथ फेज 2 को लेकर कार्य एजेंसी द्वारा बताया गया कि मोहनपुर संप हाउस के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण के लिए अमीन से नापी करायी जा रही है.

कारगिल चौक से पीएमसीएच फ्लाइओवर को एनओसी

कारगिल चौक से भाया पीएमसीएच फ्लाइओवर निर्माण के संबंध में पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय से एनओसी मिल चुका है. खुदाबख्श लाइब्रेरी से एनओसी अभी नहीं मिला है. मेट्रो रेल परियोजना के प्रबंधन ने बैठक में बताया कि इस परियोजना में मौजा-पहाड़ी थाना नंबर 14 और मौजा रानीपुर थाना नंबर 19 में डिपो के लिए कुल 76 एकड़ जमीन के भूअर्जन की कार्रवाई चल रही है.

गंगा जल उद्वह योजना में 30.05 एकड़ का अधिग्रहण

अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी ने बताया कि गंगा जल उद्वह योजना में छह गांवों की कुल 30.05 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है. पटना सिटी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सादिकपुर पभेड़ा एसएच वन सड़क में 25 मंदिर हैं जिनमें से 19 बचे हुए हैं. इन्हें स्थानांतरित कराने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो रही है. मसौढ़ी अनुमंडल में दस और पटना सिटी अनुमंडल में नौ मंदिर हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें