पटना . शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पंचायत चुनावों से छठे चरण की प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया बाधित नहीं होगी. हम यह नियोजन पूरा करायेंगे. शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है. अब केवल नियोजन पत्र बांटना रह गया है. यह प्रक्रिया भी जल्दी पूरी करा लेंगे.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति मामले में जल्द निर्णय होगा.यह बात उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई के पहले दिन शारीरिक शिक्षक के अभ्यर्थियों से कहीं.
इस जन सुनवायी में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने छपरा के एक फरियादी की शिकायत पर सारण के डीआइजी को फोन कर मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया. उोनसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने मिलकर मामलों के निराकरण का अनुरोध किया.
उन्होंने अपने विभाग सहित अन्य 10 मामलों का त्वरित निबटारा करने के साथ ही 20 मामलों के आवेदन को समीक्षा करने के लिए स्वीकार किया. इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ नवीन कुमार आर्य उपस्थित थे.
Posted by Ashish Jha