पटना . बिहार में रियल इस्टेट की स्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है. नये कंस्ट्रक्शन वाले प्रोजेक्टों का निबंधन कराने को लेकर तेजी नहीं आयी है. अब बिहार रियल इस्टेट रेगुलेरिटी आॅथोरिटी की ओर से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को लेकर जिलावार आंकड़ा जारी किया गया है.
रेरा के आंकड़ों की बात करें, तो राज्य में अब तक 1182 प्रोजेक्टों का निबंधन रेरा की ओर से किया गया है. इनमें केवल 859 प्रोजेक्ट पटना जिले के हैं. शेष प्रोजेक्ट अन्य जिलों में निबंधित हैं. इस हिसाब से देखा जाये, तो केवल 72 फीसदी प्रोजेक्ट पटना जिले के हैं. शेष 28 में पूरा बिहार है.
रेरा के आंकड़ों के अनुसार पटना के अलावा केवल तीन जिले भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में 50 से अधिक प्रोजेक्ट का निबंधन किया गया है. इनमें भागलपुर व मुजफ्फरपुर में 62-62 प्रोजेक्ट निबंधित हैं. वहीं, गया में 59 प्रोजेक्ट निबंधित हैं.
इसके अलावा पूर्णिया में 23, दरभंगा में 22, भोजपुर में 14, सारण में 13 और वैशाली में 11 प्रोजेक्ट का निबंधन हुआ है, जबकि अन्य सभी जिलों में दस से कम का आंकड़ा है. पूर्वी चंपारण, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में मात्र एक-एक प्रोजेक्टों का निबंधन हो पाया है.
रेरा प्रोजेक्ट से लेकर एजेंट के रजिस्ट्रेशन तक के लिए अब केवल ऑनलाइन आवेदन ही ले रहा है. एक अगस्त से ऑफलाइन की प्रक्रिया पूरी तरीके से बंद कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार हर दिन दो से तीन निबंधन के आवेदन ऑनलाइन आ रहे हैं. निबंधन के लिए किसी को रेरा कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
Posted by Ashish Jha