बिहार बीजेपी के विधायक और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. श्रेयसी सिंह को बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है. आज इस संबंध में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने सूची भी जारी की है.
जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी है. इस 42 सदस्यीय कमेटी में बिहार के दो लोगों को शामिल किया गया है. इसमें जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) और भाजपा आइटी सेल के सह-संयोजक अनमोल शोभित को शामिल किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya जी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की गई। pic.twitter.com/ifmZOmkJAQ
— BJYM (@BJYM) August 23, 2021
वहीं इन दोनों को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल करने पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दोनों युवा चेहरों के शामिल होने से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर भाजयुमो ज्यादा मजबूत होगा.
भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नया भारत-आत्मनिर्भर भारत बनाने की संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेंगे. सभी कार्यकर्ता राष्ट्र एवं पार्टी की सेवा पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज श्रेयसी सिंह को इस टीम में शामिल करना उल्लेखनीय पहल है.
पहली बार विधायक बनीं है श्रेयसी– बता दें कि श्रेयसी सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव साल 2020 में लड़ी और जीत दर्ज कर सदन पहुंची हैं. श्रेयसी सिंह इससे पहले निशानेबाजी में भारत की ओर से खेलती थीं. श्रेयसी सिंह के पिता स्व दिग्विजय सिंह बिहार के कद्दावर समाजवादी नेता थे.