17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

फिल्म महोत्‍सव के दौरान सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति/क्लासिक फिल्में दिखाई जाएंगी. युवा दर्शकों को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया पर परस्‍पर संवादात्‍मक कार्यकलाप, प्रश्नोत्तरी और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक वीक का शुभारंभ करेंगे. मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी. मंत्रालय ‘आइकॉनिक वीक’ के तहत 23 से 29 अगस्त, 2021 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसमें जन भागीदारी और जन आंदोलन की भावना के तहत देश भर से लोगों की भागीदारी आकर्षित की जायेगी.

इसका उद्देश्य व्यापक आउटरीच कार्यकलापों के माध्यम से नये भारत की यात्रा को दर्शाना और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्‍य योगदान का जश्न मनाना है. इसके तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक और टेलीविजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. आम लोगों तक पहुंचने के लिए डिजिटल और सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जायेगा.

पीआईबी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आकाशवाणी का दैनिक कैप्सूल ‘आजादी का सफर, आकाशवाणी के साथ’ विभिन्न राज्यों के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से भारत भर के स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचेगा. आकाशवाणी नेटवर्क द्वारा विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, इनमें धरोहर (स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के भाषण), निशान (75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल प्रदर्शित किए जाने हैं) और अपराजिता (महिला नेता) शामिल हैं.

Also Read: आजादी का अमृत महोत्सव : साबरमती से पीएम मोदी ने बताया नमक का महत्व, कहा – ‘हमने देश का नमक खाया है’

दूरदर्शन नेटवर्क पर चल रहे गुमनाम नायकों और स्वतंत्रता संग्राम दैनिक विशेष समाचार कैप्सूल के अलावा ‘नए भारत का नया सफर’ और ‘जर्नी ऑफ न्यू इंडिया’ के तहत क्षेत्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा, जिसमें कूटनीति, डिजिटल भारत, विधायी सुधार आदि जैसे विषय शामिल होंगे. इस विशेष सप्ताह की प्रमुख विशेषता प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन होगी। दूरदर्शन नेटवर्क ‘नेताजी’, ‘देसी रियासतों का विलय’, आदि जैसे वृत्तचित्रों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा.

इस दौरान ‘राजी’ जैसी लोकप्रिय भारतीय फिल्मों का भी प्रसारण किया जायेगा. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-एनएफडीसी अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म www.cinemasofindia.com पर एक फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन कर रहा है. इसमें विशेष रूप से तैयार किये गये फिल्मों के समूह में ‘आइलैंड सिटी’, ‘क्रॉसिंग ब्रिज’ आदि जैसी फिल्मों को दिखाया जायेगा. अन्य मुख्य आकर्षण में फिल्म छात्रों और उत्साही लोगों के लिए एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सत्र शामिल है. एनएफडीसी, और फिल्म प्रभाग द्वारा फिल्म निर्माण में तकनीकी प्रगति पर एक वेबिनार भी आयोजित होगा.

फिल्म प्रभाग द्वारा उत्साह को बढ़ाने के लिए, ‘इंडिया@75: प्रगति की यात्रा’ और ‘इंडिया@75: भारत के प्रतीक’जैसे अन्य ऑनलाइन फिल्म समारोहों की एक श्रृंखला 23 से 25 अगस्त, और 26 से 28 अगस्त, 2021 तक आयोजित की जाएगी. फिल्म समारोह निदेशालय (डीएफएफ) भारत में अन्य देशों के विभिन्न दूतावासों में फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए विदेश मंत्रालय के साथ सहयोग कर रहा है. एनएफएआई 23 से 29 अगस्त, 2021 तक एनएफएआई की वेबसाइट पर क्लासिक सिनेमा के बारे में वर्चुअल माध्यम से लाइव फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.

ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (बीओसी) देश भर में नुक्कड़ नाटकों, स्किट, मैजिक शो, कठपुतली, लोक गायन के माध्यम से आरओबी द्वारा 50 से अधिक एकीकृत संचार तथा आउटरीच कार्यक्रमों और सॉन्ग एंड ड्रामा डिवीजन द्वारा 1,000 से अधिक पीआरटी (प्राइवेट रेजिस्टर्ड ट्रूप) के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा। इसके अलावा, बीओसी ‘मेकिंग ऑफ द कॉन्स्टीट्यूशन’ पर एक ई-बुक का विमोचन करेगा जो इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. उत्साही पाठक भारत भर में प्रकाशन विभाग की पुस्तक दीर्घाओं में संबंधित विषयों पर सूचनात्मक और रोमांचक पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं.

युवा दर्शक, स्वतंत्रता संग्राम और न्यू इंडिया की दृश्य-श्रव्य झलकियों के साथ-साथ मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्टिव गतिविधियों, क्विज और प्रतियोगिताओं का भी आनंद ले सकते हैं. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इस महत्वपूर्ण सप्ताह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भव्य उत्सव मनाया जाएगा जो एक युवा, नए और शानदार भारत की आकांक्षाओं और सपनों के साथ अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के मेल को प्रदर्शित करेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें