15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI New Guidelines : बदल जायेगा ऑनलाइन पेमेंट का तरीका, पढ़ें क्या – क्या बदलेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही क्रेडिट और डेबिट पेमेंट के नियम में बदलाव ला रहा है जिसमें हर बार पेमेंट के लिए इन 16 अंकों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में उनके लिए परेशानी हो सकती है जो एक से ज्यादा कार्ड इस्तेमाल करते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए बैकिंग नियमों में लगातार बदलाव करता रहा है. पेमेंट सिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी बदलाव किये गये हैं. आरबीआई के नये बदलावों में अब पेमेंट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अगर आप ज्यादातर खरीदारी करते वक्त कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको कार्ड में दर्ज 16 नंबर को याद रखना होगा.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही क्रेडिट और डेबिट पेमेंट के नियम में बदलाव ला रहा है जिसमें हर बार पेमेंट के लिए इन 16 अंकों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में उनके लिए परेशानी हो सकती है जो एक से ज्यादा कार्ड इस्तेमाल करते हैं. कार्ड पर 16 अंकों का नंबर दर्ज होता है ऐसे में सभी के नंबर याद रखना कठिन हो सकता है.

Also Read: आरबीआई ने 14 बैंकों पर लगाया जुर्माना, नियमों के उल्लंघन का मामला

आरबीआई जल्द ही कार्ड पेमेंट में बदलाव ला रहा है. नये साल जनवरी 2022 में यह नियम लागू हो सकता है. इसके तहत हर पेमेंट के साथ- साथ 16 अंका का नंबर डालना होगा. आरबीआई डाटा स्टोरेज पॉलिसी पर अपने संशोधित नियम को लागू करने की तैयारी कर रहा है.

Also Read: HDFC Bank: बड़ी छलांग की तैयारी में एचडीएफसी बैंक, आरबीआई से मिली राहत, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति

इस नयी गाइडलाइंस के बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी कंपनियां भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नंबर को स्टोर कर नहीं रखा जा सकेगा. आपको हर लेन देन के लिए कार्ड डिटेल, नाम, कार्ड नंबर, कार्ड वैलिडिटी दर्ज करनी होगी. इस नये फैसले से पेमेंट की प्रक्रिया जटिल हो जायेगी दूसरी तरफ आरबीआई का तर्क है कि यह ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें