राष्ट्रीय जनता दल के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी के घर राखी बंधवाने पहुंचे. तेज प्रताप ने यहां राखी बंधवाने के बाद फोटो भी ट्वीट किया है. वहीं फोटो के साथ लिखे कैप्शन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है.
तेज प्रताप यादव ने सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार. तेज प्रताप के इस ट्वीट पर अटकलें शुरू हो गई है.
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 22, 2021
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार pic.twitter.com/LTmfAiUfdl
तेजस्वी पहुंचे मीसा आवास – इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. तेजस्वी ने यहां सभी से राखी बंधवाने के बाद फोटो शेयर किया. इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी नजर आ रही हैं. बता दें कि लालू यादव भी जमानत के बाद से मीसा के सरकारी आवास पर ही रह रहे हैं.
राजद में मचा है घमासान– बताते चलें कि राजद में तेज प्रताप और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. तेज प्रताप ने पिछले दिनों मोर्चा खोलते हुए कहा कि जगदानंद सिंह पर अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो मैं पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा. वहीं तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को नसीहत देते हुए कहा था कि नाराजगी अपनी जगह है, लेकिन सबको अनुशासन में रहना चाहिए.
Also Read: बिहार: तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के लाइसेंस अब होंगे जब्त, सड़क दुर्घटना को लेकर परिवहन विभाग सख्तPosted By : Avinish Kumar Mishra