21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ के बीच यूरिया की किल्लत, बगहा में नाराज किसानों ने NH 727 को किया घंटों जाम

Flood In Bihar Update : जानकारी के अनुसार बगहा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही यूरिया के किल्लत से किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. उधर फसलों में यूरिया की जरूरत के मारे किसान उत्तर प्रदेश से दोगुने दामों में यूरिया खरीद कर ला रहे हैं.

बिहार में बाढ़ की वजह से कई इलाकों में यूरिया खाद की किल्लत सामने आई है. वहीं खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बगहा में जमकर प्रदर्शन किया है. किसानों ने इस दौरान एनएच 727 को भी जाम कर दिया. बता दें कि बिहार के कई इलाकों में अब भी बाढ़ का खतरा बरकरार है, जिसकी वजह से आवश्यक सामानों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

जानकारी के अनुसार बगहा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही यूरिया के किल्लत से किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. उधर फसलों में यूरिया की जरूरत के मारे किसान उत्तर प्रदेश से दोगुने दामों में यूरिया खरीद कर ला रहे हैं, फिर भी खेतों की आवश्यकता अनुसार पूरी नही हो पा रही है. जिससे नाराज लोगों ने रविवार को बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य सड़क रहमान नगर में घण्टों जाम रखा.

आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आगजनी कर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन की वजह से सड़क के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वहीं रक्षाबंधन के त्योहार के कारण सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक रही. लोग राखी बंधवाने के लिए जाम में परेशान रहे.

Also Read: Bihar News: अरवल में उपेंद्र कुशवाहा के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे; VIDEO

इधर, जाम की खबर मिलते ही बगहा नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और आवागमन बहाल कराया. बताते चलें कि बिहार में छोटी और बड़ी नदियों के उफनाने से राज्य के 12 से अधिक जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं.

इनपुट : इजरायल अंसारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें