18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Photos से डिलीट हो गई हैं Photos तो इस तरह करें Recover, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

Google Photos से अगर आपके कोई फोटोज डिलीट हो गए हैं, तो आप उन्हें वापस हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं. लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप ये फोटोज दो महीने बाद रिकवर करेंगे तो ये थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. यानी एक महीने बाद इन्हें रिकवर नहीं हो पाएंगे.

आज Google Photos का यूज काफी लोग करते हैं. इसमें कई लोग अपने फोटो या वीडियो को स्टोर करते हैं. लेकिन कई बार गलती से वो फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है, जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप गलती से डिलीट हुए फोटो या वीडियो को रिस्टोर करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स का इस्तमाल करें.

इसमें आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि एक बार डिलीट हुई फोटो और वीडियो ट्रैश फोल्डर में सिर्फ 60 दिनों तक ही नजर आती हैं और उसके बाद वहां से भी हट जाती हैं. वहीं, Google Photos में एक बार डिलीट हुई फोटो को वापस रिकवर करने के लिए इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका नहीं है और 60 दिन पूरे होने के बाद इन्हें वापस नहीं पाया जा सकता है. इसलिए अगर आपने गलती से फोटो डिलीट कर दिए हैं तो उन्हें वापस पाने के लिए प्रोसेस को जल्द से जल्द शुरू करें.

कैसे रिकवर करें डिलीटेड फोटो (गूगल फोटोज)

गूगल फोटोज आपको 60 दिनों का विंडो टाइम देता है, जो फोटो या मेमोरी रखने के लिए बेस्ट है. लेकिन रिकवरी ऑप्शन उसी दौरान आपको नहीं दिखता है. ऐसे में आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • अपने एंड्रॉयड टैबलेट पर सबसे पहले गूगल फोटोज ऐप क्लिक करें.

  • इसके बाद स्क्रीन के बीच में जाकर लाइब्रेरी टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके पास टॉप में ट्रैश फोल्डर आएगा. यहां आपके सारे डिलीटेड फोटोज मिल सकते हैं.

  • इसके बाद अगर आपको रिस्टोर करना है तो आपको फोटो और वीडियो को होल्ड कर रखना होगा और रिस्टोर पर क्लिक करना होगा.

Also Read: फेसबुक ने पेश किया वॉयस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, …जानें और क्या मिली सुविधा?

अगर आपका डिलीट किया हुआ फोटो ट्रैश में नहीं दिखता है तो इसका मतलब ये हुआ कि फोटो को डिलीट किए हुए 60 दिन से ज्यादा हो चुका है और अब ये ट्रैश से बाहर जा चुका है. इसमें ये भी हो सकता है कि आपने कहीं ट्रैश से ही फोटो को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया हो.

ऐसे हाइड करें फोटोज

गूगल फोटोज के इस फीचर को यूज करने के लिए लाइब्रेरी में जाकर यूटिलिटीज में जाना होगा. इसके बाद लॉक्ड फोल्डर में जाकर इस खास लॉक्ड फोल्डर का यूज कर सकते हैं. इस फोल्डर का एक बार यूज करने के बाद वे अपनी फोटोज को अपनी लाइब्रेरी से ऐड कर सकते हैं.

ऐसे भी कर सकेंगे यूज

इसके अलावा इस फीचर का यूज करने के लिए डायरेक्ट गूगल कैमरा ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को कैमरा ऐप ओपन करना होगा और टॉप में राइट साइड में गैलरी आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लिस्ट में लॉक्ड फोल्डर को सलेक्ट करना होगा.

Also Read: डेटिंग ऐप टिंडर के यूजर को पासपोर्ट, लाइसेंस समेत आधिकारिक दस्तावेज से करना होगा पहचान का सत्यापन

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें