नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के कमीश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है. उन्होंने कहा है कि इस लिस्ट में जो लोग के नाम हैं उनके खिलाफ झूठे मुकदमे करने का मोदी ने आदेश दिया है. मोदी ने रेड मारने के लिए भी कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने इन 15 लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाने का भी आदेश दिया है. हमारे विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसमें से कई नाम आम आदमी पार्टी के हैं.
सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी ने राकेश अस्थाना के रूप में अपना ब्रह्मास्त्र चलाया है. मोदी ने राकेश अस्थाना को टास्क दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लोगों को बर्बाद करना है. राकेश अस्थाना को इसी काम के लिए दिल्ली का कमीश्नर बनाया गया है. सीबीआई को भी यही आदेश दिया गया है कि इन लोगों को बर्बाद करना है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी सच्चाई की राजनीति पर अटल है. प्रधानमंत्री चाहे सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का रेड डलवा ले लेकिन आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. हम कभी भी झूठे मुकदमे से नहीं डरते हैं. पीएम मोदी जितना चाहे प्रयास कर लें हम डरने वाले नहीं हैं. मोदी जी पहले भी ऐसा प्रयास कर चुके हैं, लेकिन हम डरे नहीं हैं.
सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी का यही लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को फंसाना है. पूर्व में हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सीबीआई की रेड डलवायी गयी, ईडी के मामलों में फंसाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी से है. इसलिए वे ऐसा करना चाहते हैं.
सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी आप जो चाहे जांच करा लीजिए, हम अपनी सच्चाई पर अटल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर दो बार सीबीआई की रेड हो चुकी है. 6-6 घंटे सीबीआई रेड करते रही. आप देश को बताइए कि क्या निकला उस रेड में. हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन को भी कई बार फंसाने का काम किया गया, लेकिन अदालत की फटकार के बाद पुलिस को समझ आया.
सिसोदिया ने कहा कि पहली बार देश के किसी मुख्यमंत्री के बेडरूम तक पुलिस को घुसा दिया गया. लेकिन कुछ भी नहीं मिला. हमें पूरा विश्वास है कि हम देश को शिक्षा का मॉडल दे रहे हैं, हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं. पहले भी हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. चारों तरफ आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ते देखकर मोदी जी डरे हुए हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.