Ranchi News रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पांडेय ने रांची डीसी पर अपने सरकारी बॉडीगार्ड से रिश्तेदार और बच्चों का काम कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे विधि व्यवस्था ड्यूटी में तैनात जवानों पर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ रहा है. रांची डीसी के यहां आठ बॉडीगार्ड व 10 जवानों की टीम तैनात है.
अफसरों के पास अधिक संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति के कारण पुलिस लाइन में जवानों की कमी रहती है. इसी वजह से उपलब्ध जवानों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसा कर मुसहरी कमेटी व डीजीपी के आदेश के अलावा पुलिस मैनुअल के निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है.
पुलिस मुख्यालय स्तर से पूर्व में ही आरक्षी से सप्ताह में छह दिन रोजाना सिर्फ आठ घंटे ड्यूटी लेने का निर्देश है. लेकिन, आदेश का उल्लंघन कर अफसर द्वारा बॉडीगार्ड को निजी कार्यों में लगाया जा रहा है. कई अपराधी छवि के व्यक्ति/अपराधियों एवं उपद्रवियों को भी अंगरक्षक उपलब्ध करा कर हमारे जवानों का जीवन एवं उनके हथियार को खतरे में डाला गया है. एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने रांची एसएसपी से मांग की है कि ड्यूटी करनेवाले जवानों की बात सुनने के लिए समय दें और उनकी समस्या का समाधान करें.
Posted By : Sameer Oraon