नयी दिल्ली : रक्षाबंधन 2021 का त्योहार पूरे देश में 22 अगस्त दिन रविवार को बनाया जा रहा है. छोटे से लेकर बड़ों के दिमाग में एक बड़ा सवाल यह चलता है कि आखिर राखी पर बहन को क्या गिफ्ट दिया जाए. बहनों को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. छोटी उम्र में तो बहनें अपने भाई से गिफ्ट के लिए झगड़ भी पड़ती हैं. यही तो इस त्योहार का असली आनंद है.
भाई-बहन के बीच के अटूट नाते को दर्शाने वाला यह त्योहार लगभग देश के हर हिस्से में मनाया जाता है. सभी वर्ग के लोग इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं. अगर आपके दिमाग में भी गिफ्ट का सही आइडिया नहीं आ रहा है, तो हम आपको यहां कुछ गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जो आप अपनी बहन को दे सकते हैं. हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जो 1000 रुपये के अंदर आ सकते हैं.
ऑनलॉइन साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आप राखी गिफ्ट सर्च करेंगे तो कई ऐसे गिफ्ट ऑप्शन सामने आ जायेंगे जो आपको जरूर पसंद आयेंगे. आप अपनी छोटी बहन को टेडी बीयर और चॉकलेट का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन इसका कॉम्बो पैक 500 से 1000 रुपये के बीच आता है. कई डिजाइन के टेडी बीयर आपको यहां मिल जायेंगे. आप ऑफलाइन भी ये आइटम खरीद सकते हैं.
Also Read: Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन पर बन रहा खास योग, भाई को राखी बांधने के लिए 12 घंटे हैं शुभ
1000 रुपये के अंदर आपको कई अच्छी कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाएंगे. इसकी खरीदारी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं. iBall, इनफिनिटी सहित कई कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आकर्षक ऑफर में मिल जाएंगे. बाजार में भी आप ब्लूटूथ स्पीकर कम कीमतों पर खरीद सकते हैं.
शादीशुदा महिलाओं में साड़ी का बड़ा क्रेज होता है. कोरोना काल में कई ऐसी बड़ी दुकानें हैं जो ऑनलाइन भी साड़ियां सेल करती हैं. वहीं Meesso ऐप पर आपको 500 रुपये से कम में भी साड़ियां मिल जाएंगी. 1000 रुपये तक में तो कई डिजाइनर साड़ियां आपको मिल जाएंगी. साड़ियों के लिए आप स्थानीय बाजार में संपर्क कर सकते हैं.
महिलाओं को घर सजाने का भी बड़ा शौक होता है. अपनी बहन को राखी के मौके पर आप घर सजाने के सामान गिफ्ट कर सकते हैं. अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियां कई गिफ्ट आइटम अभी सस्ते में बेच रही हैं. नजदीकी गिफ्ट शॉप की दुकान से भी आप ये गिफ्ट खरीद सकते हैं.
अगर आपको बहन को बागवानी और सजावटी प्लान्ट्स पसंद हैं तो आप अपनी बहन को इनडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. क्रैकुला नामक एक प्लांट ऐसा है तो काफी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे घर के अंदर रखने के बड़े फायदे हैं. इसके अलावा कई ऐसे प्लांट बाजार में बिकते हैं, जिसे घर के अंदर रखा जा सकता है.
Posted By: Amlesh Nandan.