India vs England : लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test ) जीतने के बाद भारत का हौसला बुलंद है वहीं इंग्लैंड की टीम जीत का रास्ता तलाश कर रही है. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय तेज गेंदबाजी से निपटना है. अब तक खेले गये सीरीज के दोनों मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों को काफी परेशान किया है. खासकर जसप्रीत बुमराह और सिराज की धारदार गेंदबाजी ने. वहीं दूसरे मैच में जब जब भारत मुश्किल में था तो शमी और बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करके मैच को भारत के पाले में झुका दिया. शामी-बुमराह के इस पारी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अब बड़ा बयान दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर ने कहा जैसी पारी इन दोनों ने खेली इसकी कल्पना तो उनके माता पिता ने भी नहीं की होगी. गावर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा, “पूरी दुनिया पागल हो गई जैसे. पूरी दुनिया के सभी लोग एकदम से पागल हो गए जब मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने पांचवें दिन 89 रन की साझेदारी कर डाली. किसी ने भी नहीं सोचा था, यहां तक कि उन दोनों के माता पिता ने भी ऐसी कल्पना नहीं की होगी.
Also Read: नीरज चोपड़ा पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, कहा- वह नेशनल ही नहीं बल्कि वर्ल्ड Crush बन गए हैं
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी. मालूम हो कि इंग्लैंड को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 60 ओवर में 272 रन की जरुरत थी पर मेजबानी टीम 120 रन पर ही सिमट गयी. भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गयी. जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाया और भारत पर केवल 25 रन की बढ़त बनायी. फिर भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित कर दी. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी निभायी. इस दौरान शमी ने अर्धशतक भी जमाया. फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अंग्रेजों का बैंड बजाकर छोड़ दिया.