बिहार में प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के फर्स्ट मेरिट लिस्ट व संस्थानवार कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स आवंटित संस्थान में जाकर एडमिशन ले सकते हैं. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स अपना मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
पहली सूची में करीब तीन लाख स्टूडेंट्स को जगह मिली है. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं. राज्य के 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन 24 अगस्त तक होगा.
बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी.
बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो, ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 24 अगस्त के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा, जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है. नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra