कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 300.17 अंक (0.54 फीसदी) टूटकर बंद हुआ. निफ्टी में भी 118.35 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. 0.71 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी 16450 अंक पर बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर भी दबाव देखा गया. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.91 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.83 फीसदी की गिरावट देखी गयी.
शेयर बाजार में बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई बड़े शेयरों में गिरावट आयी. सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक गिर गया.
कारट्रेड टेक कंपनी के शेयर 1,618 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत गिरकर सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,079.53 करोड़ रुपये था. 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.02 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,184.47 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और मारुति में बढ़त देखने को मिली.
शेयर बाजार गुरुवार को मुहर्रम के कारण पर बंद था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 595.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 66.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.