24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Census 2021: दिल्ली में साथ दिखेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, 23 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे जो 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना पर अपनी मांगों को रखेगा.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे जो 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना पर अपनी मांगों को रखेगा. यह पहली बार होगा जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक मंच साझा करेंगे.

जाति आधारित जनगणना मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा गया था. पीएम ने 23 अगस्त को मुलाकात का समय दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी, और माले के महबूब आलम भी शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव(Sanjay Yadav Rjd) ने पुष्टि की है कि नेता प्रतिपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ शामिल होंगे. 23 अगस्त को दिन में 11 बजे प्रतिनिधिमंडल का दल प्रधानमंत्री से मुलाकात करके जाति आधारित जनगणना की मांग करेगा.

Also Read: RJD Controversy: तेजस्वी यादव नहीं बन पायेंगे मुख्यमंत्री! तेजप्रताप यादव ने जताई आशंका, कारणों का किया खुलासा

गौरतलब है कि जातिगत जनगणना की मांग ने उस समय तूल पकड़ा जब केंद्र सरकार ने स्पस्ट कर दिया कि एससी-एसटी के अलावा किसी भी जाति की गिनती नहीं की जाएगी. जिसके बाद बिहार में विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया. वहीं एनडीए के घटक दलों में शामिल जदयू, हम समेत अन्य दलों ने भी जातिगत जनगणना की मांग सामने रख दी. जिसके बाद अब इस मुद्दे पर भाजपा एक तरफ तो अन्य दलें दूसरी छोर पर आमने-सामने खड़ी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें