जिला खनन विभाग ने बुधवार की रात छापेमारी कर गढ़वा से बालू लेकर यूपी जा रहे 19 ट्रक जब्त कर लिया है. विदित हो कि इन दिनों गढ़वा के नदी घाटों से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव कर यूपी ले जाया जा रहा है. बालू ढोनेवाले ट्रकों को दिन-रात आवागमन करते देखा जा सकता है. ये ट्रक गढ़वा थाना अंतर्गत कोयल नदी के मेढ़ना, लापो, दरमी, प्रतापपुर, बेलचंपा, रंका बौलिया, गांगी एवं फरठिया घाटों से बालू लेकर जाते हैं.
बताया जाता है कि यहां से 25 से 30 हजार रु प्रति ट्रक की दर वाला बालू यूपी में एक लाख रुपये प्रति ट्रक बेचा जाता है. यह धंधा गढ़वा जिले के सभी नदी घाटों से काफी दिनों से चल रहा है. उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक ने बताया कि वह गढ़वा से बालू लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान रात में उसे पकड़ लिया गया. छापेमारी अभियान जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक एवं गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र से 15 एवं मेराल थाना क्षेत्र से चार बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया.
ट्रक मालिक, चालक व बिचौलियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : एसडीपीओ : एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि एनएच-75 हाइवे पर अवैध बालू उठाव करके सभी ट्रक गढ़वा से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इस संबंध में मेराल थाने में चार ट्रक के मालिक, चालक तथा इनमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसी तरह गढ़वा थाना क्षेत्र से पकड़े गये बालू लदे ट्रक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.