Raksha Bandhan 2021: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार शोभन, अमृत और गजेसरी योग में मनेगा. रक्षाबंधन पर इस साल भद्रा का साया और पंचक का कोई प्रभाव नहीं रहेगा. राखी दिनभर शुभ मुहूर्त में बंधेगी. रक्षाबंधन का पर्व श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, इस साल 22 अगस्त दिन रविवार को धनिष्ठा में मनेगा. शोभन, अमृत व गजकेसरी महा योग इस पर्व की शोभा बढ़ाएंगे.
पूर्णिमा तिथि शाम पांच बजकर 31 मिनट तक रहेगी. शोभन योग सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा, अमृत योग सुबह 5 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. मकर-कुंभ राशि का चंद्रमा, सिंह राशि का सूर्य व कुंभ राशि के बृहस्पति में बहनें अपने अपने भाई की कलाई पर आयु व आरोग्य की कामना से रक्षा सूत्र बांधेंगीं.
इस बार रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा नहीं रहेगी. शाम 05 बजकर 30 मिनट पर राहुकाल लगेगा. इसलिए राहुकाल लगने से पहले पूरेदिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, इसमें भी दोपहर 12 बजे से 01 बजे का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा. अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई में राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है. इस दिन चंद्रमा मंगल के नक्षत्र और कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस बार भद्राकाल का भय भी नहीं रहेगा और ये पर्व सभी भाई-बहनों के लिए परम कल्याणकारी रहेगा.
Also Read: Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर 474 साल बाद बन रहा अनोखा संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ समय
राखी पर भद्राकाल का विचार करना चाहिए, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगी. भद्राकाल राखी के अगले दिन यानी 23 अगस्त की सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस बार राखी बांधने के लिए आपको 22 अगस्त की सुबह 5 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजकर 03 मिनट शुभ समय मिलेगा.
राहुकाल में भी किसी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसलिए भद्रा के साथ राहुकाल का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राहुकाल का समय शाम 05 बजकर 12 मिनट से 06 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
Also Read: Happy Raksha Bandhan: 474 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम
Also Read: Bhadrapada Month 2021: इस दिन से शुरू हो भाद्रपद मास, जानें इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
Posted by: Radheshyam Kushwaha