-
1 करोड़ युवाओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन
-
प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा परीक्षा भत्ता
-
भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनेगा आवास
-
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 28 फीसदी का इजाफा
-
आशा संगिनी, आंगनवाड़ी सहायिका, रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान
-
अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि में इजाफा
-
संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, शिक्षकों की होगी नियुक्ति
CM Yogi in UP Assembly : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister) ने गुरुवार को विधानसभा मे कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ‘प्रतियोगी परीक्षा भत्ता’ की घोषणा की है. साथ ही एक करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनधारकों को एक जुलाई 2021 से 28 फीसदी मंहगाई भत्ते की सौगात दी है. यूपी सरकार युवाओं के लिए तीन हजार करोड़ का एक विशेष कोष तैयार करने जा रही है. इस कोष में कारपोरेट समूहों, विभिन्न वित्तीय संस्थाओं, विश्वविद्यालयों का योगदान भी होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश अनुपूरक बजट को युवाओं, कोरोना योद्धाओं और फील्ड कर्मचारियों को समर्पित किया. कोरोना काल में फील्ड कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने एक ओर जहां रोजगार सेवकों, पीआरडी जवान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं, रोजगार सेवकों आदि अल्प मानदेय वाले कार्मिकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की, वहीं प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनधारकों की बहुप्रतीक्षित मुराद पूरी करते हुए 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उनके महंगाई भत्ते को बहाल करने का भी ऐलान किया. सीएम की इस घोषणा का पूरे सदन ने भरपूर गर्मजोशी से स्वागत किया.
एक घंटे से कुछ अधिक समय तक सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कविता की पंक्तियां भी पढ़ीं. उन्होंने कहा, ‘नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है, समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे हाथ में है. प्रबल फौलाद सच मानो तुम्हारे गात में है, नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है. सफलता तो तुम्हारी बात में है जज्बात में है, नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है.’
Also Read: UP Assembly में बोले CM Yogi, भू-माफियाओं ने जहां कब्जे से हवेली खड़ी की थी, वहां अब गरीबों के लिए आवास बनेंगे
युवाओं को डिजिटल तकनीक में सक्षम बनाने का इरादा जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के साथ ही मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी मुहैया कराया जाएगा. “प्रतियोगी परीक्षा भत्ता” की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार, प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाने वाले हर युवा को तीन बार भत्ता देगी. यह फैसला विधायकों की भावनाओं, युवाओं की जरूरतों और अभिभावकों को बड़ी राहत देने वाला होगा.
अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सीएम योगी ने वकीलों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले ₹1.5 लाख की राशि को बढ़ाकर ₹5 लाख करने की जानकारी भी दी. उन्होंने सदन को बताया कि सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है. पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा संस्कृत की उपेक्षा की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी तो इन विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर जल्द ही मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है.
अनुपूरक बजट में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर प्रोजेक्ट और ‘नव्य अयोध्या’ के लिए भी खजाना खोला गया है. सरकार ने कुल 7301 करोड़ 51 लाख 58 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है, जिसे सदन ने पास कर दिया है. यह मूल बजट का 1.33 प्रतिशत है.
Posted by : Achyut Kumar