बिहार सरकार ने अपने कर्मियों एवं पेंशन भोगियों को जुलाई महीने से ही जोड़कर महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा कर रखी है. इन्हें सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर महीने की सैलरी में जोड़कर एरियर दिया जायेगा. इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिया है.
इसके अनुसार, कर्मियों को बढ़ी हुई दर से डीए का भुगतान सितंबर महीने के वेतन में जोड़कर किया जायेगा. परंतु इससे पहले यानी जुलाई महीने के लिए निर्धारित बकाये राशि यानी एरियर का भुगतान अक्टूबर महीने तथा अगस्त महीने का एरियर नवंबर में किया जायेगा.
पेंशनधारकों को भी इसी तरह से पेंशन का भुगतान किया जायेगा. उन्हें सितंबर-अक्टूबर एवं नवंबर का पेंशन एरियर जोड़कर मिलेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों को 1 जुलाई, 2021 से डीए की राशि को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है.
वहीं बिहार सरकार की घोषणा से पहले राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट कर लिखा था कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से 11 फीसद बढ़ने पर बिहार सरकार का अनुमानित अतिरिक्त व्यय 2256.25 करोड़ रुपये होगा. यह राशि आठ महीने के भुगतान पर खर्च होगी.
बताते चलें कि 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सरकारी कर्मचारियों को डीए देने का ऐलान किया था, जिसके बाद पिछले दिनों कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को भी पास कर दिया. कैबिनेट के पास होने के बाद से वित्त विभाग एक्शन में आ गई है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra