पटना. पटना यूनिवर्सिटी (patna university) की ओर से PG डिप्लोमा सेमेस्टर-I परीक्षा 2020-21 के फॉर्म भरे जाने की तिथि की घोषणा कर दी है. PU में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ,ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, वीमेन स्टडीज, वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर और क्लिनिकल साइकोलॉजी के सेमेस्टर-I परीक्षा 2020-21 के फॉर्म भरने वे जरुरी कागजात एकत्रित कर लें.
पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.patnauniversity.ac.in के माध्यम से संबंधित कोर्स के छात्र 23 अगस्त से अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. फार्म बिना लेट फाइन के 2 सितंबर तक भरे जाएंगे. 3 सितंबर से 7 सितंबर तक लेट फाइन के साथ छात्र अपना फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन, उन्हें प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से लेट फाइन देने होंगे.
कई कोर्सों के एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, PU ने बैचलर ऑफ सोशल वर्क वोकेशनल, B.Sc एनवायरमेंटल साइंस, B.Sc बायोटेक्नोलॉजी, B.A फंक्शनल इंग्लिश, B.A/ B.Sc कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन, बीए सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट के पार्ट-III की परीक्षाओं के अलावे M.Ed-III सेमेस्टर, P.G-III सेमेस्टर, LLB-III सेमेस्टर परीक्षाओं के सेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. संबंधित सब्जेक्ट के स्टूडेंट पीयू के ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा संबंधित शेड्यूल देख सकते हैं.