बिहार बोर्ड की साइट स्लो होने के कारण 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू नहीं हो सकी. न तो छात्रों को इंटीमेशन लेटर मिला, न ही स्कूल व कॉलेज फर्स्ट लिस्ट में आवंटित छात्रों की सूची निकाल सके. तमाम छात्र परेशान होकर स्कूलों का चक्कर भी लगाते रहे.
11वीं में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेंट्रलाइज आवेदन लिया है. मेरिट व छात्रों की ओर से दिये गये विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटन होना है. बोर्ड की ओर से बुधवार को मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया गया था.
बुधवार को दोपहर से ही छात्रों के साथ शिक्षकों की भी टकटकी लग गयी. यहां तक कि शहर के कई स्कूलों दर्जनों बच्चे पहुंच भी गये थे. लेकिन, शाम तक स्कूल लिस्ट अपलोड नहीं कर सके. बीबी कॉलेजिएट के प्रधानाचार्य सुनील कुमार राय ने बताया कि साइट दोपहर में अचानक स्लो हो गयी.
बोर्ड की ओर से ही अभ्यर्थियों के लिए स्कूल आवंटन किया जाना है. लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का ही एडमिशन लेना है. वहीं, छात्रों को भी बोर्ड की ओर से अलग से इंटीमेशन लेटर दिया जायेगा. उन्हें अपना यूजर आइडी डालकर डाउनलोड करना होगा. उसकी कॉपी के साथ सभी डॉक्युमेंट लेकर आयेंगे, तभी एडमिशन होगा. कहा कि शाम तक साइट सही नहीं हुई थी, जिसके कारण प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो सकी.
स्कूलों में जलजमाव, बच्चे परेशान– मुजफ्फरपुर के कई स्कूलों में बारिश का पानी लगा है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही. बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमिनरी व चैपमैन गर्ल्स स्कूल में जलजमाव के बावजूद कई बच्चे एडमिशन की जानकारी लेने पहुंचे थे. मुखर्जी सेमिनरी में करीब दर्जनभर बच्चे आये थे. उनका कहना था कि स्कूल से भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. कहा गया है कि सर्वर ठीक होने पर ही कोई जानकारी मिल सकेगी.
Also Read: BSEB News: इंटर में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड का मेरिट लिस्ट जारी, नामांकन से पहले रखें इन बातों का ध्यानPosted By : Avinish Kumar Mishra