आईपीएल 2021 (IPL 2021) पार्ट टू की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. पहले मुकाबले में लीग की दो दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी. 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Chennai Super Kings–Mumbai Indians) के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले दोनों टीमें यूएई (UAE) पहुंच चुकी हैं.
महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 दिनों की कोरेंटिन अवधि पूरा कर लिया है और 19 अगस्त से आईसीसी क्रिकेट अकादमी दुबई में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम का कोरेंटिन अवधि गुरुवार को समाप्त हो रहा है. उसके बाद शुक्रवार से मुंबई की टीम भी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देगी.
IPL: CSK to start training at ICC Academy on Thursday, MI to train at Sheikh Zayed Stadium from Friday
Read @ANI Story | https://t.co/8kEAD7i2rB#IPL pic.twitter.com/NjAVX7XRgS
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2021
एएनआई के अनुसार 20 अगस्त को दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई के लिए रवाना होगी. यूएई पहुंचने के बाद दिल्ली की टीम को 6 दिनों तक अनिवार्य कोरेंटिन में रहना होगा. उसके बाद ही अभ्यास की मंजूरी मिलेगी. दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर फिटनेस कोच के साथ पहले ही यूएई पहुंच चुके हैं. जबकि अय्यर के चोटिल होने के बाद कप्तान बनाये गये ऋषभ पंत फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है.
भारत, दक्षिण अफ्रीक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी अपना-अपना दौरा समाप्त कर यूएई में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीम के साथ जुड़ेंगे.
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन, जो भारत में खेले जा रहे थे, कोरोना मामलों के कारण बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देना पड़ा. जिस समय आईपीएल को रोका गया था, उस समय केवल 29 मुकाबले ही भारत में हो पाये थे. अब बाकी के मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे.