23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत? कप्तानी को लेकर अटकी दिल्ली कैपिटल्स की सुई, अभी तक नहीं हो पाया फैसला

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बैट्समैन श्रेयस अय्यर फिट (Shreyas Iyer) हो गये हैं और Indian Premier League 2021 के लिए यूएई (UAE) पहुंच गये हैं. वहीं दिल्ली का कमान पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर में से कौन संभालेगा यह अभी तय नहीं है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत में अभी एक महीना बाकी है, लेकिन कुछ टीमें पहले ही यूएई में पहुंच चुकी हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, दो टीमें जो यूएई में हैं अपनी अपनी छह दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है. कुछ ही दिनों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी जल्द ही UAE पहुंच जाएगी. चोट से उबरे दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में हैं और उन्होंने सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम एक बड़ी उलझन में फंसी नजर आ रही है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली का कप्तान कौन होगा इसको लेकर टीम मैनजमेंट उलझन में है और फ्रेंचाइजी ने अब तक कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया है. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कप्तानी और टीम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में अभी भी अनिर्णीत है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के लिए शनिवार तड़के यूएई के लिए रवाना होगी. टीम घरेलू खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली से रवाना होगी. सभी खिलाड़ी पहले से ही दिल्ली में कोरेंटिन हैं और उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में भी कोरेंटिन किया जाएगा.

मालूम हो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अय्यर चोटिल हो गये थे और आईपीएल 2021 के बीच में ही उन्हें बायें कंधे का ऑपरेशन कराना पड़ा था. इधर अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम की कमान को शानदार तरीके से संभाला. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ के नेतृत्व में अपना फॉर्म जारी रखा और अंत तालिका में शीर्ष स्थान पर बने रहे.

गौरतलब है कि अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम 2020 में उप विजेता रही थी. उस समय भी आईपीएल यूएई में खेला गया था. दिल्ली फाइनल में मुंबई इंडियन्स से हार गया था. अय्यर से पहले पूछा गया था कि क्या उनकी दिल्ली के कप्तान के रूप में वापसी होगी, उन्होंने कहा, मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. यह मालिकों के हाथ में है. उन्होंने कहा, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हम टॉप पर हैं. हमारा लक्ष्य ट्रॉफी हासिल करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें