मैनेजमेंट कोर्स करनेवालों के लिए आगे बढ़ने के मौके लगातार बढ़े हैं. भारत समेत दुनिया भर में बैंकिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, एविएशन, टूरिज्म, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस, ह्यूमन रिसोर्स समेत लगभग हर क्षेत्र में मैनेजमेंट पेशेवरों की मांग है. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बड़े पैमाने पर युवा मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश को तरजीह देते हैं. देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों एवं बिजनेस स्कूल के मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कैट, मैट, सीमैट जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इनमें कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) एक प्रमुख प्रवेश परीक्षा है. मैनेजमेंट में करियर बनाने की चाह रखनेवाला हर अभ्यर्थी सबसे पहले कैट में ही सफलता हासिल करने का प्रयास करता है.
कैट-2021 के लिए हो जाएं तैयार: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को देश के 158 शहरों में किया जायेगा. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्र 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 27 अक्तूबर, 2021 से डाउनलोड किया जा सकेगा.
आप दे सकते हैं यह परीक्षा: कैट देने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी होता है. इस वर्ष फाइनल इयर में जो छात्र प्रमोट होकर पास हुए हैं, उन्हें फॉर्म पर दिये गये प्रमोशन या पास विकल्प का चयन करने के साथ फर्स्ट इयर या सेकेंड इयर में से किसी एक वर्ष के अंकों का विवरण देना होगा. महामारी के कारण रिजल्ट तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा अलग-अलग प्रक्रियाओं को अपनाने के चलते कैट कमेटी ने 2020-21 में ग्रेजुएशन करनेवाले छात्रों के लिए न्यूनतम प्रतिशत के नियम में छूट दी है. इस बारे में विस्तार से जानने में नोटिफिकेशन देखें.
टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम: कैट-2021 डििजटल या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. कैट के पेपर में तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन-I में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-II में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन-III में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. आप परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार को समझने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं. मॉक टेस्ट की घोषणा के लिए नियमित रूप से कैट की वेबसाइट देखें.
कैट स्कोर से यहां मिलेगा प्रवेश: कैट-2021 के स्कोर से देश के किसी भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के मैनेजमेंट कोर्स, जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी), पीजीपी-एफएबीएम, इएमबीए, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स, एमबीए-एचआरएम, एमबीए, पीजीपी-एचआरएम, इपीजीपीएक्स एवं फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) आदि शामिल हैं, में एडमिशन ले सकते हैं. कैट का स्कोर देश के कई बिजनेस स्कूल एवं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्य होता है. कैट-2021 का स्कोर 31 दिसबंर, 2022 तक मान्य रहेगा. इंस्टीट्यूट के अनुसार कोर्स की सूची कैट की वेबसाइट पर दी गयी है.
ऐसे करें आवेदन
कैट-2021 में शामिल हाेने के लिए आइआइएमकैट की वेबसाइट पर जाकर 15 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क : रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2200 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी) के लिए यह फीस 1100 रुपये है. अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iimcat.ac.in
सफलता को करें साकार
परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छे से समझने के
साथ तैयारी की शुरुआत करें.
किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट खास अहमियत रखता है. इसलिए कैट के पाठ्यक्रम के हर हिस्से को अच्छे से तैयार करने के लिए टाइम मैनेजमेंट सही रखें.
सभी विषयों के लिए बराबर-बराबर समय बांट लें.
मॉक टेस्ट जरूर दें. इससे परीक्षा के पैटर्न काे समझने
में मदद मिलेगी.
स्मार्ट तैयारी का विकल्प चुनें, अर्थहीन तैयारी से खुद को बचाएं.
मैनेजमेंट में राहें हैं कई : मैनेजमेंट का क्षेत्र बहुत व्यापक है और इसमें आगे बढ़ने की कई राहें मौजूद हैं. मैनेजमेंट कोर्सेज, जैसे पीजीपी, पीजीडीएम, एमबीए करनेवाले युवा किसी भी कॉरपोरेट हाउस या मल्टीनेशनल कंपनी, बैंकिंग या होटल सेक्टर से करियर शुरू कर सकते हैं. मैनेजमेंट पेशेवरों के लिए मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, हॉस्पिटैलिटी मैनेजर, इवेंट मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, मार्केटिंग एनालिस्ट, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांड मैनेजर आदि के तौर पर आगे बढ़ने के मौके होते हैं.