25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs ENG: भारत से बदला लेने को बेताब अंग्रेज, तीसरे टेस्ट से पहले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज को भेजा बुलावा

भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG Test Series) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टीम में कई बदलाव किए हैं और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को शामिल किया है.

India vs England : लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम सख्ते में है साथ ही भारत से बदला लेने को बेताब भी. 25 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के पहले इंग्लैंड ने अपने खेमे में कई बदलाव किए हैं. ओपनर सिब्ले और क्राउले को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इतना ही नहीं टी20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को टीम में शामिल किया है. डेविड मलान की टेस्ट टीम में तीन साल बाद वापसी हुई है. इन बदलावों से तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आएगा.

बता दें कि मलान टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं और करीब तीन साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वे आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेले थे. इंग्लैंड भारत के खिलाफ सीरीज में टॉप ऑर्डर की नाकामी से परेशान है. इससे मिडिल ऑर्डर और कप्तान जो रूट पर काफी दवाब बढ़ा है. डेविड मलान ने इस साल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमे उन्होंने 199 रन की पारी खेली थी.

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम से बाहर हुआ कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन, टीम इंडिया के लिए आयी अच्छी खबर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम में जगह दी है. उन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेसा गया पहला टेस्ट मैच बारिश के वजह से धुल गया था. वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की एक ना चलने दी और 151 रनों से मैच को अपने नाम किया. दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद सिराज मे कमाल का प्रदर्शन किया था. केएल राहुल ने जहां 129 रनों की पारी खेली तो सिराज ने 8 विकेट अपने नाम किए.

  • टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टॉ, रोनी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें