20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजु कुमारी हुईं बर्खास्त, आरोपों का नहीं दे पायी स्पष्टीकरण

पंचायती राज विभाग ने पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजु कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है. विभाग की ओर से कई आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगने के बाद बुधवार को उनको बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बर्खास्तगी पर अपनी सहमति दे दी है.

पटना. पंचायती राज विभाग ने पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजु कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है. विभाग की ओर से कई आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगने के बाद बुधवार को उनको बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बर्खास्तगी पर अपनी सहमति दे दी है.

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत योजनाओं के चयन करने के लिए बैठक नहीं करना, महत्वपूर्ण संचिकाओं को लंबित रखना, एक भी सामान्य बैठक आयोजित नहीं करना, जिला पंचायत राज संसाधन केंद्र भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने सहित अन्य मामलों को लेकर यह कार्रवाई की गयी है.

मालूम हो कि जिला पर्षद अध्यक्ष अंजु कुमारी वर्तमान में जिला पर्षद परामर्शी समिति की अध्यक्ष के रूप में काम कर रही थीं. अंजु कुमारी के खिलाफ पंचम वित्त समेत 15वें वित्त आयोग और अन्य विकास मद की राशि के सदस्यों के क्षेत्र में समानुपातिक वितरण को लेकर सदस्यों में रोष व्याप्त था.

जिला पर्षद सदस्य विजय शंकर और पंकज शर्मा समेत दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने कहा कि अंजु देवी विकास मद की 25% राशि अपने क्षेत्र में ही खर्च करना चाह रही थीं, जिसका हम सबों ने विरोध किया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें