लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) के भीतर सियासी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. आज तेज प्रताप से नाराज बताए जा रहे जगदानंद सिंह ने उनके करीबी आकाश यादव की बजाय गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया, जिसपर अब तेज प्रताप भड़क गए हैं.
तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.
वहीं इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष का पद रिक्त था, जिसे आज मैंने भर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं राजद का प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरे सिवा इस पद पर कोई और नियुक्ति कैसे कर सकता है?
बताते चलें कि पिछले दिनों छात्र राजद का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भरे मंच से तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ बता दिया था. इसके बाद से जगदानंद सिंह राजद दफ्तर आना छोड़ दिए थे, वहीं आज लंबे समय बाद वे पूर्व सीएम राबड़ी देवी की आवास पर पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव से बातचीत के बाद पार्टी कार्यालय भी गए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra