15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं छात्र RJD का ‘बॉस’, तेज प्रताप से कोई नाराजगी नहीं- 10 दिन बाद दफ्तर लौटे जगदानंद सिंह का बड़ा बयान

jagdanand singh chhatra rjd: जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय में तेज प्रताप से नाराजगी के सवाल पर कहा कि मैं सिर्फ लालू यादव जी के बातों का बुरा मान सकता हूं और नाराज हो सकता हूं. इसके अलावा किसी के बातों को नहीं कोई महत्व नहीं देता हूं.

राजद के भीतर सियासी खींचातानी के बीच 10 दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचे. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात कर जगदानंद सिंह बुधवार की शाम कार्यालय पहुंचे. आते ही उन्होंने गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर दिया. यह पद काफी अरसे से खाली था. हालांकि अनौपचारिक तौर पर इसका काम तेज प्रताप यादव के करीबी रहे आकाश यादव देख रहे थे. वहीं नियुक्ति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरे सिवा कौन इसपर नियुक्ति कर सकता है?

जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय में तेज प्रताप से नाराजगी के सवाल पर कहा कि मैं सिर्फ लालू यादव (Lalu Yadav) जी के बातों का बुरा मान सकता हूं और नाराज हो सकता हूं. इसके अलावा किसी के बातों को नहीं कोई महत्व नहीं देता हूं. आकाश यादव के हटाए जाने पर जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और दुनिया में इकाई गठन करने का अधिकार मेरे सिवा किसी के पास नहीं है.

वहीं छात्र राजद (Chhatra RJD) के अध्यक्ष पद पर गगन कुमार को नियुक्त को सियासी जानकार तेज प्रताप यादव को झटका मान रहे हैं. यह देखते हुए हुए कि तमाम प्रयास के बाद भी आकाश यादव की इस पद पर ताजपोशी नहीं हो सकी. अंतत: गगन की नियुक्ति हो जाने से उनके लिए इस पद पर जाने के रास्ते पर फिलहाल पूर्ण विराम लग गया है. तेज प्रताप छात्र राजद के राष्ट्रीय संरक्षक हैं. पार्टी के जानकारों के मुताबिक पार्टी संविधान में इस पद पर नियुक्ति राजद प्रदेश अध्यक्ष ही करते हैं. फिलहाल बुधवार की शाम छात्र राजद के नेता गगन कुमार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मनोनयन पत्र सौंपा. गगन कुमार लॉ कॉलेज के छात्र हैं.

Also Read: तेजस्वी से मुलाकात के बाद एक्शन में जगदानंद सिंह, तेज प्रताप के करीबी आकाश को छात्र RJD अध्यक्ष पद से हटाया

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें