बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जिसको भारत में डर लगता है, वो अब अफगानिस्तान जा सकते हैं. बचौल ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी तंज कसा हैं. वहीं बचौल के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है.
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि भारत में रहने से जिन लोगों को डर लग रहा है, वे अफगानिस्तान (Afghanistan) चले जाएं. वहां पर उनको भारत की खूबी का पता चलेगा. बचौल ने आगे कहा कि वहां पर तो पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.
बीजेपी विधायक ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वहां से हिंदुओं को लाया जाने की बात सही है. धर्म के नाम पर तो देश बंट गया और अब भी अगर भारत के लोग नहीं संभले, तो आने वाले दिनों भारत में भी अफगानिस्तान और तालिबान बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि वोट के चश्मे से नहीं भारत के हितों की बात को देखने की अभी जरूरत है.
तालिबान ने किया अफगानिस्तान पर कब्जा- बताते चलें कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही तालिबान की सरकार यहां बनाई जाएगी और यहां पर हमलोग इस्लामिक नियमों के अनुसार सरकार चलाएंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra