13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम ने 1 BHK फ्लैट बुकिंग की अंतिम तारीख बढ़ायी, अब 31 अगस्त तक करें आवेदन

रांची नगर निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे फ्लैट बुकिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. रांची के धुर्वा क्षेत्र में 1008 फ्लैट का निर्माण हो रहा है. कम आवेदन आने के कारण 1 BHK फ्लैट के लिए बुकिंग की अंतिम तारीख बढ़ायी गयी है.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित HEC के आनी में रांची नगर निगम द्वारा बनायी जा रही लाइट हाउस में फ्लैट बुकिंग की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब 1 BHK फ्लैट बुकिंग के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. पहले 16 अगस्त तक ही आवेदन करने की अंतिम तारीख थी, लेकिन कम आवेदन आने के कारण अंतिम तारीख बढ़ा दी गयी है.

रांची नगर निगम की ओर से धुर्वा के आनी स्थित पंचमुखी मैदान के पास लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट का निर्माण हो रहा है. 1 BHK फ्लैट की कीमत करीब 13 लाख 30 हजार रुपये रखी गयी है. इस योजना के तहत लाभुक को करीब 6 लाख 80 हजार रुपये देने हाेंगे. शेष राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देगी. 5.8 एकड़ क्षेत्र में फैले इस प्रोजेक्ट का हर फ्लैट का कारपेट एरिया 30 वर्गमीटर होगा. वहीं, हर फ्लैट में एक कमरा, एक हॉल, एक किचन, एक शौचालय और एक बॉथरूम होगा.

सिक्यूरिटी मनी 5 हजार रुपये

इसके तहत प्रोजक्ट ब्रोचर रांची नगर निगम के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या नगर निगम कार्यालय में आकर 200 रुपये देकर खरीद सकते हैं. वहीं, लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए इच्छुक व्यक्ति को फ्लैट बुकिंग के लिए पहले 5 हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी के तौर पर जमा कराने होंगे. इसके लिए केनरा बैंक के अशोक नगर ब्रांच और बैंक ऑफ बड़ौदा के अपर बाजार ब्रांच में रुपये जमा करा सकते हैं. नगर निगम ने इसके लिए बकायदा अकाउंट नंबर भी जारी है. इच्छुक व्यक्ति सिक्यूरिटी मनी को केनरा बैंक के अशोक नगर ब्रांच में अकाउंट नंबर 5365101002120 और बैंक ऑफ बड़ौदा के अपर बाजार ब्रांच में अकाउंट नंबर 789401100013881 में अपनी राशि जमा करा सकते हैं.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर से पहले झारखंड रेलवे अस्पताल की तैयारी, हर बेड पर पाइप से हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई
रांची में जून 2015 से पहले रहने वालों को मिलेगा फ्लैट

नगर निगम ने लाइट हाउस में फ्लैट लेने के लिए कई शर्तें भी रखी हैं. इसके तहत रांची में जून 2015 से पहले रहने वालों को ही फ्लैट आवंटित होगा. वहीं, इच्छुक आवेदन की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों वाले परिवार को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आवेदक को एक सहमति पत्र के साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, और पहचान पत्र फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.

कैसे करें आवेदन

लाइट हाउस में 1 BHK फ्लैट लेने के लिए इच्छुक आवेदक को रांची नगर निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म लेना होगा. फ्लैट बुकिंग के लिए 5 हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी की बैंक रिसिव के अलावा पूरे कागजात के साथ रांची नगर निगम के कार्यालय में आकर ऑफलाइन फॉर्म जमा करना होगा.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड में दलीय आधार पर हो सकता है पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव का भी बदलेगा नियम

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें