पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद भाजपा में बड़ा उलट पेर हुआ है. पार्टी ने संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ को बिहार झारखंड का क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया है. उनका मुख्यालय रांची होगा. इधर, केंद्रीय नेतृत्व गुजरात के भीखुभाई दलसानिया को अब बिहार का नया संगठन महामंत्री बनाया है. भीखुभाई दलसानिया पिछड़ी जाति से आते हैं.
दीर्घ काल 1997से गुजरात BJPमें कर्तव्य रत रहने का सौभाग्य मिला
वरिष्ठ नेता गण के आशीर्वाद-मार्गदर्शन-स्नेह और उदारता से संभव बना ।
सभी कार्यकर्ताओं के स्नेह-सहयोग अपार आदर- सम्मान से संतोष एवम् आनंद है ।
अब गंगा के किनारे
बिहार में विहार करेंगे ।एक भारत श्रेष्ठ भारत ।
प्रणाम pic.twitter.com/PnovVyAMV5— Bhikhubhai Dalsaniya (@bhikhubhaidbjp) August 18, 2021
बताते चलें कि बिहार भाजपा में पिछले दिनों हुए ऑडियो वायरल होने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि संगठन में फेरबदल होगा. वायरल ऑडियो में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर घोटाले का आरोप लगा था. वायरल ऑडियो बीजेपी के विधान पार्षद और प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का बताया जा रहा था. ऑडियो में प्रदेश महामंत्री किसी से फोन पर बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे पदाधिकारियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा रहे थे. करीब दो मिनट के ऑडियो में बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जयनाथ चौहान और प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह के खिलाफ अमर्यादित बातें भी की गईं थी. भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग किया था.
यूपी में जन्में नागेंद्र जी ने बिहार भाजपा को दी मजबूती
नागेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ नागेंद्र जी उत्तर प्रदेश में भी आठ वर्षों तक प्रदेश के संगठन महामंत्री का पद संभाल चुके हैं. उत्तरप्रदेश के संत कबीरनगर जिले के बेलौली गांव में गिरिजापति त्रिपाठी एवं गणेशा देवी के घर 1955 में जन्मेंत नागेंद्र जी स्कूल के दिनों में ही संघ में सक्रिय हो गए. उसके बाद वे पूरी तरह से आरएसएस के होकर रह गए.
फिलहाल वे राष्ट्रीय स्वेयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक हैं. कार्यकर्ताओं के बीच उन्हें अनुशासन पसंद व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. भाजपा की सांगठलनिक मजबूती में उनकी अहम भूमिका रही है. वहीं भीखूभाई दलसानिया गुजरात में संगठन महामंत्री थे. बीते दिनों पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें वहां भेजा गया था. अब उन्हें बिहार की जिम्मेंदारी सौंपी गई है.
भीखुभाई दलसानिया ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि 1977 से गुजरात में स्वयं सेवक के रूप में कार्य किया,अब बिहार जा रहा हूं. दलसनिया की पहचान गुजरात में एक साइलेंट वर्कर के रूप में हुई है. जो कि बिना ताम झाम के साथ जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में विश्वास रखते हैं. कड़वा पटेल समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दलसनिया सौराष्ट्र के जामनगर ज़िला के जोडिया तालुक से संगठन में सक्रिय हुए थे. 2016 मे जब आनंदीवेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था,तब दलसनिया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे थे. लेकिन संगठन ने राजकोट के विधायक विजय रूपाणी मुख्यमंत्री के रुप में चुना था. वर्तमान में बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेन्द्र त्रिपाठी को बिहार झारखण्ड का महामंत्री नियुक्त किया गया है.
दो नए प्रदेश प्रवक्ता भी बनाये गए
भाजपा में दो नए प्रवक्ता भी बनाये गए हैं. संतोष पाठक और उदय कुमार सिंह. संतोष पाठक विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का घोषणापत्र तैयार किया था. उदय कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखने के लिए दो प्रेस पैनलिस्ट धनंजय गिरी और आशुतोष झा को जिम्मेवारी दी गई है.