12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर कांग्रेस के TWEET से TMC नाराज, BJP पर भी लगा दिए गंभीर इल्जाम

बुधवार (18 अगस्त 2021) को कांग्रेस पार्टी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया. इसी ट्वीट पर बंगाल में हंगामा मच गया.

पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब, कांग्रेस के ट्वीट (Congress Tweet On Subhas Chandra Bose) पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ा पलटवार कर दिया है. टीएमसी ने बीजेपी को भी लपेटे में लिया है. यहां तक आरोप लगाया है कि कांग्रेस और बीजेपी ने नेताजी की मौत के आखिरी पलों की जानकारी प्राप्त करने की दिशा में कुछ नहीं किया. सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है.

Also Read: अफगानिस्तान में रहने वाले बंगालियों की तलाश में ममता सरकार, सभी जिलों के DM को लिस्ट बनाने के निर्देश

बुधवार (18 अगस्त 2021) को कांग्रेस पार्टी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्वीट में लिखा गया- हम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक श्री सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हैं. वो एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, एक परम देशभक्त और भारत को गौरवांवित करने वाले सपूत थे. भारत के लिए उनके योगदान को अंत तक याद किया जाएगा. इसी ट्वीट पर बंगाल में हंगामा मच गया.

कांग्रेस पार्टी के ट्वीट पर पश्चिम बंगाल टीएमसी के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कड़ी आपत्ति जताई. कुणाल घोष ने कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ट्वीट का कड़ा विरोध करते हैं. यह तारीख मौत को साबित नहीं करती है. दोनों (कांग्रेस और बीजेपी) पार्टियों ने नेताजी के आखिरी समय के बारे में पता लगाने की कोई कोशिश नहीं की है. कृपया बंगाल और भारत की भावनाओं से खेलने की कोशिश ना करें. पहले मौत की तारीख साबित करें. सरकार के पास नेताजी सुभाष चुंद्र बोस से जुड़ी जो गोपनीय फाइल है, उसे पब्लिक डोमेन में लेकर आएं.

Also Read: पेगासस पर ममता सरकार को SC से नोटिस, जांच आयोग गठन पर मांगा जवाब, 25 अगस्त को अगली सुनवाई

दरअसल, आधिकारिक दस्तावेजों में 18 अगस्त 1945 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विमान हादसे में निधन की बात कही जाती है. यह घटना जापान के फोर्मोसा में हुई थी. बताया जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस यहां विमान हादसे के शिकार हुए थे. बाद में ताइपेई के अस्पताल में उनकी मौत हुई थी. हालांकि, आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की पहेली नहीं सुलझ सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें