Coronavirus Jharkhand Update Today रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने स्कूलों में बच्चों की नियमित कोरोना जांच का आदेश दिया है. जिलों को प्रतिदिन बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी देने को कहा गया है. शिक्षा सचिव ने यह निर्देश मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया. बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल हुए.
जिलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी करने को भी कहा गया. इस वर्ष सर्वे नवंबर में होने की संभावना है. सीबीएसइ द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा ली जायेगी. सरकार के निर्देश के अनुरूप कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए विद्यालय का संचालन हो रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी देने को कहा गया. बैठक में कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के पोशाक वितरण की भी समीक्षा की गयी. शिक्षकों के कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
जिलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी करने को भी कहा गया
जिलों को प्रतिदिन बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी देने का भी दिया निर्देश दिया गया
कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के पोशाक वितरण की भी समीक्षा की
Posted by : Sameer Oraon