21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें नये रेट्स

Petrol Diesel Price Today - आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को बढोतरी की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में अब भी पेट्रोल रिकॉर्ड 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

Petrol Diesel Price Today 17th August 2021 : पेट्रोल-डीजल की बिक्री में इजाफे के बीच मंगलवार को 31वें दिन भी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं नजर आया. पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ताओं के लिए आज का दिन भी राहत भरा रहा. यहां चर्चा कर दें कि आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को बढोतरी की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में अब भी पेट्रोल रिकॉर्ड 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

यहां चर्चा कर दें कि पेट्रोल की बिक्री पहले से ही कोरोना काल से पहले के स्तरों से ऊपर जा चुकी है, जबकि डीजल की बिक्री आठ प्रतिशत कम है. सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने अगस्त के पहले पखवाड़े में 9.8 लाख टन पेट्रोल बेचने का काम किया, जो एक साल पहले की अवधि से 9.4 प्रतिशत ज्यादा है. डीजल की बिक्री की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में 1-15 अगस्त, 2021 के दौरान 18.5 प्रतिशत बढ़कर 21.1 लाख टन हो चुकी है.

इधर चेन्नई में पेट्रोल के अब तीन रुपये प्रति लीटर उपभोक्ताओं को सस्ता मिल रहा है, क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर घटाने का काम किया है. अब बड़े महानगरों में चेन्नई ही एक ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल 100 के नीचे है. गौर हो कि भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. मध्यप्रदेश सरकार की बात करें तो यहां की शिवराज सरकार पेट्रोल पर सबसे अधिक 31.55 रुपये टैक्स वसूल रही है, जबकि राजस्थान सरकार डीजल पर देश में सबसे अधिक 21.82 रुपये टैक्स के जरिए खजाना भर रही है. वहीं, पेट्रोल पर राजस्थान सरकार 29.88 रुपये और महाराष्ट्र सरकार 29.55 रुपये टैक्स के जरिए प्रति लीटर कमाने का काम कर रही है.

16 अगस्त के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूल रहे हैं. वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में ग्राहकों की जेब से निकजवा रहे हैं.

हर सुबह तय की जाती है कीमतें : शायद आपको जानकारी होगी ही कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर प्रति दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करने का काम करती है. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत : यदि आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजने का काम करें. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Also Read: LPG Subsidy : बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा तो करें बस यह आसान काम

कहां कितनी है आज कीमत : श्रीगंगानगर की बात करें तो यहां पेट्रोल 113.21/लीटर जबकि डीजल 103.15/लीटर ग्राहकों को मिल रहा है. भोपाल, जयपुर, मुंबई ,पटना, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई ,लखनऊ, रांची में पेट्रोल क्रमश: 110.2, 108.71, 107.83, 104.25, 102.08 , 101.84, 99.47, 98.92, 96.68 /लीटर उपभोक्ताओं को मिल रहा है. वहीं भोपाल, जयपुर, मुंबई ,पटना, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई ,लखनऊ, रांची में डीजल क्रमश: 98.67, 99.02, 97.45, 95.57, 93.02, 89.87, 94.39, 90.26, 94.84 /लीटर उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें