रसोई गैस सिलेंडर के बाद बिहार में एक साल से स्थिर चीनी के भाव में अचानक चार रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है. इससे चाय की चुस्की कुछ कड़वी हो गयी है. चार दिन पहले तक खुदरा बाजार में चीनी की कीमत 40 रुपये प्रति किलो था. लेकिन आज खुदरा बाजार में चीनी 44 रुपये प्रति किलो बिका. कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में चीनी के भाव में और इजाफा हो सकता है.
वहीं, मसूर दाल को छोड़ अन्य दालों की कीमत पिछले एक माह से कमोबेश स्थिर बना हुआ है. मसूर दाल की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है. मसूर दाल 90 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 95 रुपये प्रति किलो गया है. इसके अलावा महीन चावल 32 रुपये से बढ़कर 36 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि मोटा चावल 28 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है.
बता दें कि बिना सब्सिडी वाले रसोइ एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार कर देर रात घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही पटना में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 958 रुपये हो गया है. इससे पहले रसोइ एलपीजी की कीमत 933 रुपये थी. नयी कीमत मंगलवार से प्रभावी हो गयी है. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर पांच रुपये सस्ता हो गया है. अब यह सिलेंडर 1836 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1841 रुपये था.
Also Read: LPG Cylinder Price: महंगी हुई रसोई गैस, 4409.50 रुपये में मिल रहा एक सिलेंडर
Posted By : Avinish Kumar Mishra