23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन ड्राइवर और गार्ड के बीच नहीं बना संपर्क! रेड सिग्नल तोड़ आगे बढ़ गई मौर्या एक्सप्रेस, मचा हड़कंप

indian railway irctc news : घटना के बाद अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लोको पायलट मुजफ्फरपुर क्रू से संबंधित बताये गये हैं. बताया जा रहा है गार्ड व चालक के बीच संपर्क नहीं हो सका. मामले की जांच सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन को मिली है.

गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस सिगनल से आगे बढ़ गयी. जब चालक को इस बात की जानकारी मिली तो उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मार ट्रेन को रोका. तब तक ट्रेन काफी आगे आ चुका था. इससे परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया. बड़ा हादसा भी टल गया.

इस कारण ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से रवाना हुई. घटना के बाद अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लोको पायलट मुजफ्फरपुर क्रू से संबंधित बताये गये हैं. बताया जा रहा है गार्ड व चालक के बीच संपर्क नहीं हो सका. इसके अलावा बारिश का भी असर है. मामले की जांच सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन को मिली है. वे जांच कर रिपोर्ट मंडल सौंपेगे

इधर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर गुमटी संख्या 98 के पास अप लाइन पर बारिश का चढ़ गया. इस संबंध में परिचालन विभाग ने इस बात की जानकारी रेल अधिकारियों व कंट्रोल को दी. वार्ता करने के बाद निर्णय लिया गया कि अप लाइन की ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इसके बाद से बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गांधीधाम एक्सप्रेस, वैशाली, शहीद एक्सप्रेस , बरौनी गोंदिया समेत सभी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया.

डाउन लाइन में भी देर शाम पानी आ चुकी थी. दोपहर के बाद सभी ट्रेनों को नारायणपुर में रोक कर चलाया जा रहा था. नारायणपुर स्टेशन अधीक्षक शिवदास ने कहा कि अचानक सुबह बारिश का पानी ट्रैक पर आ गया. प्वाइंट बनने में परेशानी होने लगी. अब सभी ट्रेनों को स्पीड नियंत्रित कर चलायी जा रही है. सुरक्षा व संरक्षा को मद्देनजर लगातार अधिकारियों के संपर्क में है.

Also Read: Indian Railways News: रक्षा बंधन पर महिलाओं को टिकट में छूट दे रहा IRCTC, ये है स्पेशल ऑफर

बताया जा रहा है कि सोमवार को रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में काफी भीड़ रही. मिथिला एक्सप्रेस में छात्रों के कब्जा से यात्री परेशान रहे. जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल रहा. यात्रियों ने कहा कि भीड़ भाड़ से काफी दिक्कत हो रहा है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें