23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 10 इन प्राइवेट बैंकों में Fixed Deposit करने पर मिल रहा है अधिक ब्याज, जानिए कौन दे रहा ज्यादा रिटर्न

देश में प्राइवेट सेक्टर के कम से कम 10 ऐसे बैंक हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बाद अपने निवेशकों को ज्यादा ब्याज देते हैं.

Fixed Deposit: पैसे को दोगुना कराने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाएं आज निवेशकों को सबसे अधिक लुभाती हैं. इसका एकमात्र कारण यह है कि निवेशक इन योजनाओं में निवेश के बाद ज्यादा रिटर्न की उम्मीद के साथ अपने पैसे को सबसे अधिक सुरक्षित मानते हैं. कोई भी निवेशक यही उम्मीद करता है कि जिस किसी भी योजना में वह निवेश कर रहा है, उससे उसे अधिक से अधिक रिटर्न मिले.

सुरक्षित निवेश

खासकर वरिष्ठ नागरिकों को ऐसी चाहत सबसे अधिक रहती है. वे निवेश के ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश में रहते हैं, जहां से उन्हें अधिक से अधिक रिटर्न की उम्मीद रहती है और उनका पैसा सुरक्षित भी रहे. आपको बता दें कि देश में प्राइवेट सेक्टर के कम से कम 10 ऐसे बैंक हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बाद अपने निवेशकों को ज्यादा ब्याज देते हैं. इसके साथ ही, इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बाद उनका पैसा भी सुरक्षित रहता है.

एफडी पर कम ही ब्याज देते हैं ज्यादातर बैंक

इसके साथ ही, आपको यह भी बता दें कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र या फिर प्राइवेट सेक्टर के ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ही ब्याज देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अभी हाल ही में द्विमासिक समीक्षा के दौरान रेपो रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. उसने रेपो रेट को अब भी 4 फीसदी पर ही स्थिर रखा है. इस वजह से देश के ज्यादातर बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाली ब्याज दरों को कम ही कर दिया है. इसके अलावा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है, तो यह डिपॉजिटेड मनी पर मिलने वाले रिटर्न के फायदे को कम कर देता है.

Also Read: HDFC लिमिटेड ने लॉन्च किया जोरदार रिटर्न देने वाली 2 नई स्कीम, जानिए कैसे होगी मोटी कमाई

वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो देश 10 प्राइवेट बैंक आपके डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने का ऑफर कर रहे हैं. ये दर 1 करोड़ रुपये से कम और पांच साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरें हैं. वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट का अधिक ब्याज मिलता है.

Also Read: PM kisan yojana : किसानों के खाते में अब आएंगे 4000 रुपये, पीएम किसान का पैसा दोगुना कर सकती है मोदी सरकार!

कौन-कौन बैंक दे रहे है कितना ब्याज

डीबीएस बैंक : 5.70-6.50 फीसदी

इंडसएंड बैंक : 5.50-6.50 फीसदी

आरबीएल बैंक : 5.40-6.50 फीसदी

येस बैंक : 5.25-6.50 फीसदी

टीएनएससी बैंक : 5.75-6.00 फीसदी

आईडीएफएस फर्स्ट बैंक : 5.25-6.00 फीसदी

करुर वैश्य बैंक : 4.25-6.00 फीसदी

एक्सिस बैंक : 4.40-5.75 फीसदी

साउथ इंडियन बैंक : 4.50-5.65 फीसदी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें