Jharkhand coronavirus update रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े +के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या 236 पहुंच गयी है. इसमें से 45 फीसदी कोरोना संक्रमित सिर्फ रांची में है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 106 है. पांच दिन पहले तक राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 200 से नीचे था. 11 अगस्त को जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 196 थी. जबकि रांची में 62 एक्टिव केस थे.
पांच दिनों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है. धनबाद में भी एक्टिव केस 24 से बढ़ कर 29 तक पहुंच गया है. इधर, तीसरी लहर के अगस्त के मध्य से लेकर अंतिम सप्ताह तक आने की आशंका विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गयी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अगले 100 दिन को अहम बताया है. राज्य के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीडियाट्रिक आइसीयू तैयार किये जा रहे हैं.
राज्य में सोमवार को 35 नये संक्रमित मिले, इनमें रांची व जामताड़ा में 11-11 कोरोना संक्रमित मिले. सोमवार को कुल 40217 सैंपल की जांच हुई. देवघर, गुमला और पलामू में एक-एक, रामगढ़ और साहिबगंज में दो-दो, धनबाद व लोहरदगा में तीन-तीन नये संक्रमित मिले.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोरोना संक्रमित बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी जरूरी है. वायरल से बच्चे ताे पीड़ित हो रहे हैं, लेकिन स्थिति खराब होने का इंतजार नहीं करें. किसी भी प्रकार का संदेह होने पर शिशु राेग विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें.
डॉ राजेश कुमार,
शिशु रोग विशेषज्ञ, रांची
Posted By : Sameer Oraon