17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदानंद सिंह को BJP ने दिया ऑफर, तेजप्रताप यादव की टिप्पणी से नाराज चल रहे RJD प्रदेश अध्यक्ष!

बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर मिला है. बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने उन्हें यह न्योता दिया है. हाल में ही तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने जगदानंद सिंह पर टिप्पणी कर दी थी. जिससे वो नाराज बताये जा रहे हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर मिला है. बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने उन्हें यह न्योता दिया है. आरजेडी में कुछ दिनों से कोल्ड वॉर छिड़ा हुआ है. हाल में ही लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने जगदानंद सिंह पर टिप्पणी कर दी थी. जिससे वो नाराज बताये जा रहे हैं.

राजद के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल में आयोजित छात्र राजद के कार्यक्रम में जगदानंद सिंह को हिटलर बता दिया था. वहीं कुर्सी को लेकर भी टिप्पणी की गयी. तेजप्रताप ने कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. जिसके बाद जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh RJD) ने पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया है.

जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच छिड़े इस विवाद ने सियासी रंग भी पकड़ लिया. इस बीच भाजपा ने जगदानंद सिंह को बीजेपी ज्वाइन करने का न्योता दे दिया है. दैनिक जागरण के अनुसार, सोमवार को बीजेपी पार्टी कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में मंत्री रामसूरत राय ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कहा कि जगदा बाबू का राजद में अपमान हो रहा है और वो इससे नाराज हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें सादर आमंत्रित करती है. उनकी जब इच्छा हो, वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यहां उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.

Also Read: रेलमंत्री को दिया गया रामविलास पासवान को आवंटित बंगला, 31 साल बाद अब 12 जनपथ से विदा होगा पासवान परिवार

बता दें कि हाल में ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर भी राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आए थे. इस बार उनकी जगह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झंड़ा फहराया. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं ने और तूल पकड़ लिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें