15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination In Ranchi : XISS व एलुमनी एसोसिएशन ऑफ XISS का कोरोना टीकाकरण शिविर,166 लोगों ने ली वैक्सीन

टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर द्वारा प्रार्थना के साथ हुई. उन्होंने कहा कि एक्सआईएसएस एवं एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस और राज्य प्रशासन के सहयोग से, झारखंड को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में यह हमारा एक प्रयास है जो आगे भी जारी रहेगा.

Corona Vaccination In Ranchi, रांची न्यूज : एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस और जेसुइट एलुमनी रांची प्रांत (जार्प) के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कॉलेज परिसर में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा. इसमें 166 लोगों ने वैक्सीन लगवायी.

टीकाकरण शिविर में एक्सआईएसएस परिवार के फैकल्टी और कर्मचारी, एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस परिवार, विस्तारित जेसुइट सोसाइटी, एक्सआईएसएस परिसर के आसपास के निवासी, एक्सआईएसएस के छात्र आदि शामिल थे. 18-45 वर्ष और 45+ वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी.

Also Read: BIRSA किसान के रूप में जाने जायेंगे Jharkhand के 58 लाख किसान, मिलेगी यूनिक ID, ऐसे मिलेगा सरकारी लाभ

टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर द्वारा प्रार्थना के साथ हुई. उन्होंने कहा कि एक्सआईएसएस एवं एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस और राज्य प्रशासन के सहयोग से, झारखंड को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में यह हमारा एक प्रयास है जो आगे भी जारी रहेगा.

Also Read: ‘रांची की रोशनी’ सोलर लैंप अब Amazon पर, खरीदारी पर छूट, SHG की महिलाओं को मिलेगी नयी पहचान

शिविर की सफलता का श्रेय और धन्यवाद डॉ. कुजूर ने एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस के आलोक गुप्ता (सचिव), जसबीर सिंह खुराना (उपाध्यक्ष), हिमालय (संयुक्त सचिव), सृजन (कार्यकारी सदस्य), आदित्य राज (कार्यकारी सदस्य) एवं हर्षवर्धन (कार्यकारी सदस्य) और अन्य सदस्यों को दिया.

Also Read: Jan Ashirwad Yatra : नई शिक्षा नीति, OBC आरक्षण व अंत्योदय पर क्या बोलीं शिक्षा राज्य मंत्री Annapurna Devi

टीकाकरण शिविर में यूनिसेफ और कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (केएसआरए) की ओर से गणेश कुमार सिंह और निखत परवीन के साथ-साथ एक्सआईएसएस कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ क्लब ऑबस्कुरा, आवाज, एम्बार्क, क्रिएटेजिक, रोटरेक्ट, पल्स और प्रकृति के छात्रों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें