Corona Vaccination In Ranchi, रांची न्यूज : एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस और जेसुइट एलुमनी रांची प्रांत (जार्प) के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कॉलेज परिसर में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा. इसमें 166 लोगों ने वैक्सीन लगवायी.
टीकाकरण शिविर में एक्सआईएसएस परिवार के फैकल्टी और कर्मचारी, एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस परिवार, विस्तारित जेसुइट सोसाइटी, एक्सआईएसएस परिसर के आसपास के निवासी, एक्सआईएसएस के छात्र आदि शामिल थे. 18-45 वर्ष और 45+ वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी.
टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर द्वारा प्रार्थना के साथ हुई. उन्होंने कहा कि एक्सआईएसएस एवं एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस और राज्य प्रशासन के सहयोग से, झारखंड को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में यह हमारा एक प्रयास है जो आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: ‘रांची की रोशनी’ सोलर लैंप अब Amazon पर, खरीदारी पर छूट, SHG की महिलाओं को मिलेगी नयी पहचान
शिविर की सफलता का श्रेय और धन्यवाद डॉ. कुजूर ने एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस के आलोक गुप्ता (सचिव), जसबीर सिंह खुराना (उपाध्यक्ष), हिमालय (संयुक्त सचिव), सृजन (कार्यकारी सदस्य), आदित्य राज (कार्यकारी सदस्य) एवं हर्षवर्धन (कार्यकारी सदस्य) और अन्य सदस्यों को दिया.
टीकाकरण शिविर में यूनिसेफ और कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन (केएसआरए) की ओर से गणेश कुमार सिंह और निखत परवीन के साथ-साथ एक्सआईएसएस कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ क्लब ऑबस्कुरा, आवाज, एम्बार्क, क्रिएटेजिक, रोटरेक्ट, पल्स और प्रकृति के छात्रों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra