16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रेलरों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत

राजस्थान में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. अजमेर में आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच-8 पर दो ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

  • राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा

  • दो ट्रेलरों के बीच टक्कर के बाद लगी आग

  • हादसे में झुलसकर 4 लोगों को हुई मौत

राजस्थान आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. दरअसल, राजस्थान के अजमेर में आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच-8 पर दो ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. जिसमें झुलसकर 4 लोगों की मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की जानकारी दी. सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने हादसे को लेकर बताया कि, सूचना मिली थी कि आज सुबह 2 गाड़ियों में दुर्घटना के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया उन्होंने कहा कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले यानी शनिवार को भी राजस्थान में भीषण हादसा हुआ था. जब राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर एलपीजी सिलेंडर (LPG gas cylinder) से भरा ट्रक पलट गया था. हादसे के बाद ट्रक में मौजूद सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे और आग भी लग गई.

Also Read: अफगानिस्तान में तालिबान का राज, तारीखों में देखिए कैसे बदलते गये हालात, जानिए अब किन हाथों में है कमान

एक के बाद एक होते धमाकों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गैस सिलेंडर से भरे ट्रेलर पलटने से आग लग गई थी. जिससे कई किलोमीटर तक धमाके की आवाजें सुनाई देती रही.

Also Read: अगानिस्तान में महिलाओं को सता रहा डर, तस्वीरों पर पेंट कर तालिबान ने साफ किया रुख, जानिए क्या हैं हालात

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें