15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI रिटेल कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर: Car Loan समेत कई तरह के कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस में छूट, चेक करें ब्याज दर

कस्टमर्स अपने कार लोन के लिए 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने रिटेल कस्टमर्स के लिए रिटेल लोन (Retail loan) और डिपॉजिट (Deposites) पर अनेक ऑफर्स की बरसात कर दी है. बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने के बाद सभी चैनलों पर अपने कार लोन कस्टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी छूट का ऐलान किया है. कस्टमर्स अपने कार लोन के लिए 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

योनो के जरिए आवेदन करने पर छूट

एसबीआई योनो (SBI Yono) के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वाले कस्टमर्स के लिए 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की पेशकश की गई है. योनो एसबीआई के ऐसे यूजर्स जो एक नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं, वे हर साल 7.5 फीसदी की कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं.

गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में रियायत

एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर्स के लिए बैंक ब्याज दरों में 75 बीपीएस की कमी की पेशकश कर रहा है. कस्टमर्स अब बैंक के सभी चैनलों से 7.5 फीसदी सालाना की दर से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ने योनो के माध्यम से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया है.

पर्सनल और पेंशन लोन पर बड़ा फायदा

बैंक ने अपने पर्सनल और पेंशन लोन लेने वाले कस्टमर्स लिए सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क में 100 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है. बैंक ने पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले कोविड योद्धाओं यानी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को 50 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की भी घोषणा की है, जो जल्द ही कार और गोल्ड लोन के तहत भी आवेदन के लिए उपलब्ध होगी.

रिटेल डिपॉजिटर्स को सुविधा

बैंक आजादी के 75 साल पूरा होने पर रिटेल डिपॉजिटर्स के लिए ‘प्लैटिनम सावधि जमा’ शुरू कर रहा है. ग्राहक अब 15 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 तक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा पर 15 बीपीएस तक अतिरिक्त ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: बैंकिंग फ्राॅड से ग्राहकों को बचाने के लिए एसबीआई ने योनो पर शुरू किया सिम बाइंडिंग सिस्टम, ऐसे करता है काम…

क्या कहते हैं अधिकारी

एसबीआई के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा कि हमें त्योहारी सीजन से पहले अपने सभी खुदरा ग्राहकों के लिए कई पेशकशों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हमें विश्वास है कि इन पेशकशों से ग्राहकों को अपने ऋणों पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी और साथ ही वे उत्सवों से जुड़ी अपनी भावनाओं को भी दोगुना कर सकेंगे. एसबीआई में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने सभी मूल्यवान ग्राहकों को सर्वोत्तम वित्तीय समाधान प्रदान करें और उनकी जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने में उनकी मदद करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें