राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में टिकट पाने के लिए होड़ मची हुई है. वहीं दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता रणनीति बनाने में लगी हुई है. भाजपा (BJP) ने कई जगहों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने प्रभारियों को सिंबल की सूची सौंप दी है.
राजस्थान के 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होने हैं. आज यानी सोमवार को पहले दौर के नामांकन (nominations) की आखिरी तारीख है. कार्यर्ताओं में टिकट पाने की होड़ मची है. भाजपा ने आखिरी समय में अपने पत्ते खोले और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर जिला परिषद के 51 वार्डों की सूची आज जारी की.
पंचायत चुनाव में टिकट पाने की होड़ जिस तरह लगी है उसे देखकर टिकट वितरण से नाराजगी और भितरघात के भी आसार बढ़ जाते हैं. कार्यकर्ताओं पर इसे लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है. न्यूज 18 के अनुसार, जयपुर जिला परिषद के वार्ड 25 से रामकेश मीणा को टिकट दिया गया है. रामकेश मीणा भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हैं. भाजपा युवाओं पर भरोसा दिखा रही है.
कांग्रेस ने पार्टी के जिला प्रभारियों को सिंबल सौंपे हैं. दावेदारों में मची होड़ के बीच कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को प्रभारियों के जरिये ही सिंबल पहुंचा रही है. कई जगहों पर फोन के जरिये प्रत्याशियों से संपर्क किया गया है. कई जगहों पर पार्टी सिंबल नहीं भी दे सकती है. वहां जीतने वाले कंडिडेट पर पार्टी नजर रखेगी. भरतपुर और दौसा समेत कई अन्य जिलों की सीटों पर ऐसी रणनीति कांग्रेस अपना सकती है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan