भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह आज पटना पहुंचे. केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार बिहार लौटे हैं. पटना में उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से समर्थकों के हूजूम के साथ आरसीपी सिंह को पार्टी कार्यालय तक लाया गया.
हाल में ही जदयू ने ललन सिंह को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले आरसीपी सिंह ही जदयू की कमान संभाल रहे थे. केंद्र की मोदी सरकार ने जब हाल में कैबिनेट का विस्तार किया तो जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया गया. आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जदयू ने संगठन की कमान अब ललन सिंह को सौंप दी है.
बता दें कि ललन सिंह हाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जब पटना लौटे तो एयरपोर्ट से कार्यालय तक भव्य स्वागत के साथ उन्हें लाया गया था. ठीक उसी तरह आरसीपी सिंह का भी उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया. रामचन्द्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह के स्वागत की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. रविवार को पटना एयरपोर्ट से जदयू कार्यालय तक बैनर और होर्डिंग जोर-शोर से लगाये जा रहे थे.
17 और 18 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना, नालंदा और शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे.आरसीपी सिंह 17 अगस्त को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास से तालाबपर कुम्हरार, टेंट सिटी बाइपास, फतुहा ब्रिज, मछरियावां व दनियावां सहित नालंदा जिले के सिगरियावां, डियावां, हिलसा, मीना बाजार, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, राजगीर, सिलाव, नालंदा होते हुए अपने गांव मुस्तफापुर जायेंगे.आरसीपी सिंह 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे मुस्तफापुर से कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बरबीघा, अस्थावां होते हुए पुन: मुस्तफापुर आयेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan