18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Gati Shakti Yojana : क्या है 100 लाख करोड़ की योजना ? किसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल प्लान योजना ( what is pradhan mantri gati shakti yojana) की राशि से इसके वृहद होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके बावजूद भी कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब आप तलाशने की कोशिश करेंगे.

क्या है प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल प्लान योजना ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके इस योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत खर्च की जाने वाली राशि 100 लाख करोड़ की है

इस योजना की राशि से इसके वृहद होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके बावजूद भी कई ऐसे सवाल हैं , जिसका जवाब आप तलाशने की कोशिश करेंगे. आइये समझने की कोशिश करते हैं कि इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, किन क्षेत्रों में खर्च किया जायेगा. इसका कितना फायदा आपको मिलेगा.

Also Read: 75th Independence Day : गांव,गरीब, किसान और अर्थव्यस्था पर लाल किले से क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर

 आपको क्या मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना ( PM Gati Shakti Yojana) योजना का पूरा फोकस इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास पर होगा. ट्रांसपोर्ट, तकनीक, सुविधाओं पर फोकस होगा. इस योजना के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जायेंगे. ये देश के लिए मास्टरप्लान होगा, जो नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखेगा. जाहिर है इस योजना का सीधा असर आप पर आपको मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ेगा.

किस पर होगा फोकस

इससे नये उद्यमियों को भी बेहतर मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, गत‍िशक्ति पहल से लोकल मैन्‍युफैक्‍चरर्स भी वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्‍पर्धी बन सकेंगे.ये इकोनॉमिक जोन्‍स विकसित करने की संभावना और बढ़ जायेगी. प्रधानमंत्री ने देश में तकनीक और निर्यात के विकास का जिक्र करते हुए बताया कि 7 साल पहले भारत में 8 अरब डॉलर के मोबाइल फोन्‍स इम्पोर्ट किए जाते थे. लेकिन भारत में अब हर साल 3 अरब डॉलर के मोबाइल फोन्‍स का एक्सपोर्ट होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है.

व‍िश्‍व स्‍तरीय उत्‍पादन बनाने वाले देश के रूप में होगी पहचान

आधुनिक इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को विकसित करने के साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि हमें व‍िश्‍व स्‍तरीय उत्‍पादन बनाने वाले देश के तौर पर अपनी पहचान बनानी होगी. भारत एक ऐसा देश बनकर उभरेगा, जो बेहतरीन इनोवेशन और नये दौर के टेक्‍नोलॉजी को विकस‍ित करेगा.

Also Read: 75th Independence Day : राष्ट्रगान से जुड़ी वो अहम बातें, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है

इस योजना का कोई एक क्षेत्र नहीं होगा, इसके जरिये कई अलग- अलग क्षेत्रों में विकास की रणनीति तैयार होगी और उस दिशा में काम होगा. 100 लाख करोड़ की योजना का पूरा लाभ देश को और आम नागरिकों को मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें