22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia के सबसे सस्ते फीचर फोन, कीमत Rs 1000 से शुरू

Cheapest Phone, Nokia ‌‌‌Feature Mobile Phones In India July 2021: नोकिया के फीचर फोन्स आज भी सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. बाजार में कई कंपनियों ने कीपैड वाले फीचर फोन उतार दिये हैं, इनमें Reliance JioPhone, Nokia 215, Samsung Metro, Lava Jumbo, Micromax X1i शामिल हैं...

Nokia ‌‌‌Feature Mobile Phones In India July 2021: नोकिया के फीचर फोन्स आज भी सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. बाजार में कई कंपनियों ने कीपैड वाले फीचर फोन उतार दिये हैं, इनमें Reliance JioPhone, Nokia 215 2020, Samsung Metro B350E, Lava KKT Jumbo 2, Micromax X1i 2017, Nuvo One शामिल हैं, लेकिन बाजार में अब भी नोकिया की पकड़ मजबूत है.

अगर आप भी नोकिया का कोई सस्ता फीचर फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको 1200 से 2500 रुपये तक की रेंज में आनेवाले नोकिया के 5 शानदार फीचर फोन के बारे में बताते हैं. ये हैंडसेट्स सस्ते होने के साथ साथ फीचर्स में दमदार हैं. नोकिया के ये फीचर फोन Nokia 105, Nokia 110, Nokia 125, Nokia 150 और Nokia 1230 हैं और इन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

नोकिया का सबसे सस्ता फीचर फोन Nokia 105 सिंगल सिम और ब्लैक ऐंड व्हाइट कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर केवल 1000 रुपये में मिल जाएगा. 1500 रुपये के बजट में कोई फीचर फोन तलाश रहे हैं, तो आप Nokia 105 Dual SIM ब्लैक कलर ऑप्शन में महज 1299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन में एफएम रेडियो के साथ 500 एसएमएस, 2000 कॉन्टैक्ट स्टोर करने की क्षमता है. Nokia 110 Dual SIM ब्लैक कलर ऑप्शन में 1664 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले, एफएम रेडियो सहित कई अन्य फीचर्स हैं.

Also Read: Realme लायी दो DIZO फीचर फोन्स, Nokia को दे सकेगा टक्कर?

2500 रुपये से बजट में नोकिया का शानदार फीचर फोन Nokia 150 ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल जाएगा. इसकी कीमत 2399 रुपये है. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फ्लैश के साथ रियर कैमरा, 3.5 mm हेडफोन जैक, वायरलेस FM रेडियो और MP3 प्लेयर के साथ ब्लूटूथ भी मिलता है. Nokia 125 डुअल सिम फोन अमेजन पर 2099 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 3.5 mm हेडफोन जैक, वायरलेस FM रेडियो सहित कई खास फीचर्स हैं.

Also Read: Nokia के नये मोबाइल फोन शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आये, जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें