20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्र पर खगड़िया में नौकरी कर रहे दो शिक्षक धराये, भेजे गये जेल

फर्जी प्रमाण पत्र पर 18 वर्षों से शिक्षक की नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक कन्हैया लाल ने दोनों शिक्षक के विरुद्ध मोरकाही थाना में 6 मार्च 2021 को कांड संख्या 28/21 दर्ज कराया था.

खगड़िया. फर्जी प्रमाण पत्र पर 18 वर्षों से शिक्षक की नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक कन्हैया लाल ने दोनों शिक्षक के विरुद्ध मोरकाही थाना में 6 मार्च 2021 को कांड संख्या 28/21 दर्ज कराया था.

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक मोरकाही थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कामाथान में पदस्थापित स्व. दशरथ चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी व मध्य विद्यालय रसौंक में पदस्थापित बलौर निवासी स्व. सहदेव शर्मा के पुत्र हरिशचन्द्र शर्मा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है.

जेल भेजे गये दोनों शिक्षक

नाम-लक्ष्मण चौधरी

पिता-स्व. दशरथ चौधरी

साकिन-कामाथान, पोस्ट-रसौंक

थाना-मोरकाही

पदस्थापन-प्राथमिक विद्यालय कामाथान

नाम- हरिशचन्द्र शर्मा

पिता-स्व. सहदेव शर्मा

साकिन-बलौर,पोस्ट-रसौंक

थाना-मोरकाही

पदस्थापन-मध्य विद्यालय रसौंक

लक्ष्मण चौधरी व हरिशचन्द्र शर्मा का नियोजन पंचायत नियोजन इकाई द्वारा 2003 में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक के आधार पर शिक्षा मित्र में हुआ था. नियोजन फोल्डर में लक्ष्मण के इंटरमीडिएट के अंक पत्र बीएन कॉलेज भागलपुर दिखाया गया.

रौल नंबर 10034, रोल कोड-7103, प्राप्तांक 648 वर्ष 1995 प्रथम श्रेणी अंकित है. जबकि हरिशचन्द्र शर्मा का भी नियोजन 2003 में मैट्रिक आधार पर शिक्षा मित्र में हुआ था. हरिशचन्द्र के इंटर के अंक पत्र में रोल नंबर- 10035, प्राप्तांक-512,वर्ष-2001 श्रेणी द्वितीय अंकित था. दोनों शिक्षकों के इंटर अंक पत्र का जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया गया.

लक्ष्मण भागलपुर की छात्रा के प्रमाण पत्र पर कर रहा था नौकरी

निगरानी द्वारा जांच में पाया गया शिक्षक लक्ष्मण चौधरी एसएन कॉलेज भागलपुर की छात्रा बालकिशोर टुड्डु की पुत्री कुमारी किरण का अंक पत्र लगाकर नौकरी कर रहा था. स्पष्ट रूप से इंटर का अंक पत्र फर्जी पाया गया. जबकि हरिशचन्द्र शर्मा ने भागलपुर नेशनल कॉलेज के छात्र अमित कुमार शर्मा पिता दीपनारायण शर्मा के अंक पत्र लगाकर नौकरी रहा था.

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप

जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. पूरे दिन शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. लोगों की माने तो पंचायत नियोजन इकाई में दर्जनों की संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक नौकरी कर रहे हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिक विद्यालय कामाथान में पदस्थापित शिक्षक लक्ष्मण चौधरी व मध्य विद्यालय रसौंक में पदस्थापित शिक्षक हरिशचन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें