24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75th Independence Day 2021 : UP पुलिस के 10 अधिकारियों को गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, जानें कौन-कौन हैं शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 152 पुलिस अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन से सम्मानित करेगा. इसमें यूपी पुलिस के भी 10 अधिकारी शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) बेस्ट इन्वेस्टीगेशन के लिए यूपी पुलिस (UP Police) के 10 अधिकारियों को सम्मानित करेगा. इन सभी अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इनवेस्टीगेशन (Medal for Excellence in Investigation) से सम्मानित किया जाएगा. इसमें गोमतीनगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव भी शामिल हैं.

श्वेता श्रीवास्तव गोमतीनगर की एसीपी हैं. उन्हें दहेज प्रताड़ना व पशु तस्करी के मामले में 24 से अधिक आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें नीता रानी, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, अशोक कुमार, संजय नाथ तिवारी, अरूण कुमार पाठक, अनिल कुमार और रामप्रकाश यादव का नाम शामिल है.

बता दें, मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन की स्थापना 2018 में हुई थी. इसका मकसद ऐसे अधिकारियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने आपराधिक मामलों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को ध्यान में रखकर अपराधी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई हो.

Also Read: UP News : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस चलाएगी 75 घंटे का ‘जय भारत महा संपर्क’ अभियान, यह है मास्टर प्लान

मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन 2021 की घोषणा गुरुवार शाम को की गई. इस बार यह सम्मान 152 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा, जिनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के अलावा सीबीआई (15), मध्य प्रदेश (11), महाराष्ट्र (11), केरल (9), राजस्थान (9), तमिलनाडु (8), बिहार (7), गुजरात (6), कर्नाटक (6), दिल्ली (6), आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिसा और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें