16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: सुलतानगंज-भागलपुर नेशनल हाईवे पर बह रहा बाढ़ का पानी, बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक

गंगा-कोसी व अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. मुंगेर, भागलपुर व लखीसराय में बाढ़ से हालात बिगड़ गये हैं. सुलतानगंज-भागलपुर एनएच-80 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है.

गंगा-कोसी व अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. मुंगेर, भागलपुर व लखीसराय में बाढ़ से हालात बिगड़ गये हैं. अन्य जिलों में भी त्राहिमाम की स्थिति है. सुलतानगंज-भागलपुर एनएच-80 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है.

भागलपुर में कहलगांव-भागलपुर के बाद शुक्रवार को सुलतानगंज-भागलपुर एनएच-80 पर पानी आ जाने से बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया. कृष्णगढ़ के पास बैरिकेडिंग लगा कर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. फिलहाल शाहकुंड होकर बड़े वाहन भागलपुर जायेंगे. छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. एनएच-80 पर पुलिया व मुख्य सड़क के किनारे कई जगह सुरक्षा के लिए बांस की बैरिकेडिंग करायी गयी है. अकबरनगर के आसपास कई जगह पानी प्रवेश कर गया है.

अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर पानी के बढ़ते दबाव के कारण रोड का कटाव होने लगा है. नवनिर्मित सड़क में कई जगह दरारें आ गयी हैं. इधर भागलपुर शहर में शुक्रवार को गंगा नदी का जलस्तर 21 सेंटीमीटर बढ़कर 34.41 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 73 सेंटीमीटर अधिक था.

Also Read: Bihar Weather: 15 अगस्त के जश्न में खलल की आशंका, बिहार के छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

बाढ़ का पानी काफी तेजी से नये इलाकों में घुस रहा है. खासकर गंगा नदी से सटे सबौर, नाथनगर, सुलतानगंज, कहलगांव के इलाके बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं. तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में नाव चल रही है.

नाथनगर के महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर, साहेबगंज समेत सबौर के नवटोलिया, जियाउद्दीन चौका, प्रखंड मुख्यालय, फतेहपुर, बाबूपुर समेत अन्य इलाके के सैकड़ों घर जलमग्न हो गये हैं. कहलगांव गंगा और एनएच के बीच के गांव कुलकुलिया, पकड़तल्ला, आमापुर, त्रिमुहान बड़ी आमापुर, शाहपुर के दर्जनों घरों में उफनती गंगा का ‘बैक वाटर’ घुस गया है. इन जगहों पर ठेहुना भर पानी है. कहलगांव से घोघा के बीच का यह इलाका करीब दस किमी का है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें